जयपुर. राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार को हुए दो दलित युवकों के साथ हुई बर्बरतापूर्वक मारपीट का वीडियो वायरल होने के साथ ही सियासत भी गरमा गई है. भाजपा ने इस पूरे मामले में गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार इस प्रकार की घटना सामाजिक विकृति को दर्शाती है. साथ ही प्रदेश सरकार के प्रशासनिक फेलियर को भी दर्शाती है.
पूनिया के अनुसार इस मामले में राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था, लेकिन ट्वीट के बाद प्रदेश सरकार एक्टिव हो जाए तो बेहतर है. वरना राहुल गांधी के निर्देशों का पहले भी प्रदेश में क्या हाल हुआ सबको पता हैं. वहीं, इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि वे बता दें कि उन्हें इस घटना की जानकारी कब मिली.
प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस वीभत्स घटना के बाद प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था सबके सामने आ गई है. राठौड़ के अनुसार इतनी वीभत्स घटना हो जाए और वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में ना आए, ये तो शर्म की बात है. साथ ही इस बात का सबूत भी है कि अब सब कुछ नियंत्रण के बाहर हो चुका है. साथ ही कहा कि स्वयं प्रदेश के डीजीपी पीड़ित है और गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं है तो हालात बिगड़ना लाजमी है.