जयपुर. बारां में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर BJP ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुका है.
भाजपा का आरोप है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पूर्ण बहुमत होने का दम भरते हैं लेकिन उनके पास एक भी ऐसा काबिल विधायक नहीं है, जो इंडिपेंडेंट गृह विभाग संभाल सके और प्रतिदिन विभाग के कामकाज की मॉनिटरिंग कर सकें.
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि 18 सितंबर को दुष्कर्म की घटना हुई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि पुलिस द्वारा पीड़ित के परिवार जनों पर समझौते का दबाव डाला गया. शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुका है. विधायक ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि इससे पहले भी राजस्थान में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है. जिसमें दुष्कर्म का मामला पुलिस द्वारा दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें. बारां: पिता का पुलिस पर आरोप, दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म मामले में नहीं की कार्रवाई...
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश सरकार राजस्थान में अपराधों पर अंकुश लगाने में अब तक नाकाम साबित हुई है. सरकार अपने आंतरिक मामलों के आधार पर सत्ता का संचालन कर रही है, जबकि जनता परेशान है.
गौरतलब है कि प्रदेश में गृह विभाग की जिम्मेदारी स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है. यही कारण है कि प्रदेश में होने वाले अपराधिक मामलों को लेकर बीजेपी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर ही निशाना साधती है.