ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू अपडेट : प्रदेश में अब तक 5295 पक्षियों की मौत...आज 165 पक्षी मिले मृत, 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित - Rajasthan bird flu update

जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जू में हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव भी किया जा रहा है. पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को बंद भी किया गया है.

बर्ड फ्लू राजस्थान  राजस्थान बर्ड फ्लू अपडेट
बर्ड फ्लू राजस्थान राजस्थान बर्ड फ्लू अपडेट
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में आज एक दिन में 165 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 104 कौवे, 19 मोर, 22 कबूतर और 20 अन्य पक्षी शामिल है. प्रदेश में अब तक 5295 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 3740 कौवे, 290 मोर, 419 कबूतर और 846 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू से ज्यादातर कौवों की मौत हो रही है.

बर्ड फ्लू से राजस्थान में एक दिन में 165 पक्षी मृत मिले

जयपुर चिड़ियाघर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पक्षियों की जान को भी खतरा बढ़ गया है. जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जू में हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव भी किया जा रहा है. पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को बंद भी किया गया है. इसके साथ ही वन कर्मियों को भी पीपीई किट पहनकर पक्षियों की देखरेख करने के लिए निर्देशित किया गया है. राजस्थान में करीब 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हुए हैं. 17 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 17 जिलों में 67 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में 27 जिलों से 266 सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे जा चुके हैं.

राजस्थान बर्ड फ्लू पक्षियों की मौत,  राजस्थान एवियन इन्फ्लूएंजा,  Rajasthan Avian Influenza,  Rajasthan bird flu killed birds,  Rajasthan bird flu data,  Rajasthan bird flu update,  Bird flu rajasthan
जयपुर में बर्ड फ्लू के आंकड़े

जयपुर में एक दिन में 43 पक्षियों की मौत

जयपुर में एक दिन में ही 43 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 34 कौवे, 2 मोर, 6 कबूतर और 1 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. जयपुर में अब तक 1070 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 927 कौवे, 9 मोर, 66 कबूतर, 4 मुर्गी और 64 अन्य पक्षी शामिल हैं.

पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि

प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति

पूरे प्रदेश की बात की जाए तो आज जयपुर में 43, अलवर में 4, दोसा में 05, झुंझुनू में 08, सीकर में 02, अजमेर में 01, भीलवाड़ा में 01, नागौर में 03, कुचामन सिटी में 0, टोंक में 04, भरतपुर में 06, धौलपुर में 02, करौली में 02, सवाई माधोपुर में 03, बीकानेर में 0, श्रीगंगानगर में 02, जोधपुर में 04, बाड़मेर में 0, जैसलमेर में 05, जालौर में 02, पाली में 06, कोटा में 20, बारां में 11, बूंदी में 04, झालावाड़ में 14, बांसवाड़ा में 07, चित्तौड़गढ़ में 06 पक्षियों की मौत हुई है. प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है. मृत पक्षियों के डिस्पोजल और सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्ण सावधानी बरती के भी निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान बर्ड फ्लू पक्षियों की मौत,  राजस्थान एवियन इन्फ्लूएंजा,  Rajasthan Avian Influenza,  Rajasthan bird flu killed birds,  Rajasthan bird flu data,  Rajasthan bird flu update,  Bird flu rajasthan
प्रदेश के 17 जिले बर्ड फ्लू प्रभावित

पशुपालन विभाग वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाई गई है. पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौए के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 27 दिसंबर को मारने के कारणों की जांच के लिए सैंपल भोपाल में भेजे गए. जहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई. इसके बाद लगातार प्रदेश में कौवों के मरने के मामले सामने आ रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में आज एक दिन में 165 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 104 कौवे, 19 मोर, 22 कबूतर और 20 अन्य पक्षी शामिल है. प्रदेश में अब तक 5295 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 3740 कौवे, 290 मोर, 419 कबूतर और 846 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू से ज्यादातर कौवों की मौत हो रही है.

बर्ड फ्लू से राजस्थान में एक दिन में 165 पक्षी मृत मिले

जयपुर चिड़ियाघर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पक्षियों की जान को भी खतरा बढ़ गया है. जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जू में हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव भी किया जा रहा है. पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को बंद भी किया गया है. इसके साथ ही वन कर्मियों को भी पीपीई किट पहनकर पक्षियों की देखरेख करने के लिए निर्देशित किया गया है. राजस्थान में करीब 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हुए हैं. 17 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 17 जिलों में 67 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में 27 जिलों से 266 सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे जा चुके हैं.

राजस्थान बर्ड फ्लू पक्षियों की मौत,  राजस्थान एवियन इन्फ्लूएंजा,  Rajasthan Avian Influenza,  Rajasthan bird flu killed birds,  Rajasthan bird flu data,  Rajasthan bird flu update,  Bird flu rajasthan
जयपुर में बर्ड फ्लू के आंकड़े

जयपुर में एक दिन में 43 पक्षियों की मौत

जयपुर में एक दिन में ही 43 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 34 कौवे, 2 मोर, 6 कबूतर और 1 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. जयपुर में अब तक 1070 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 927 कौवे, 9 मोर, 66 कबूतर, 4 मुर्गी और 64 अन्य पक्षी शामिल हैं.

पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि

प्रदेश में बर्ड फ्लू की स्थिति

पूरे प्रदेश की बात की जाए तो आज जयपुर में 43, अलवर में 4, दोसा में 05, झुंझुनू में 08, सीकर में 02, अजमेर में 01, भीलवाड़ा में 01, नागौर में 03, कुचामन सिटी में 0, टोंक में 04, भरतपुर में 06, धौलपुर में 02, करौली में 02, सवाई माधोपुर में 03, बीकानेर में 0, श्रीगंगानगर में 02, जोधपुर में 04, बाड़मेर में 0, जैसलमेर में 05, जालौर में 02, पाली में 06, कोटा में 20, बारां में 11, बूंदी में 04, झालावाड़ में 14, बांसवाड़ा में 07, चित्तौड़गढ़ में 06 पक्षियों की मौत हुई है. प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है. मृत पक्षियों के डिस्पोजल और सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्ण सावधानी बरती के भी निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान बर्ड फ्लू पक्षियों की मौत,  राजस्थान एवियन इन्फ्लूएंजा,  Rajasthan Avian Influenza,  Rajasthan bird flu killed birds,  Rajasthan bird flu data,  Rajasthan bird flu update,  Bird flu rajasthan
प्रदेश के 17 जिले बर्ड फ्लू प्रभावित

पशुपालन विभाग वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाई गई है. पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौए के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 27 दिसंबर को मारने के कारणों की जांच के लिए सैंपल भोपाल में भेजे गए. जहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई. इसके बाद लगातार प्रदेश में कौवों के मरने के मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.