जयपुर. राजधानी में इन दिनों वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. सबसे ज्यादा पावर बाइक्स चोरों के निशाने पर हैं. बाइक चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें एक चोर पहले बाइक का लॉक तोड़ता है और फिर अपने साथी के साथ बाइक को लेकर फरार हो जाता है.
पढ़ें: राजस्थान एटीएस की बड़ी कार्रवाई, करीब 60 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा
घटना जालूपुरा थाना इलाके की है. जहां पर एक मकान के बाहर खड़ी हुई पावर बाइक को दो चोर आसानी से चुरा कर ले गए. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक युवक अपने साथी के साथ बाइक चुराने के लिए यहां पर आता है और महज 2 सेकंड में लॉक तोड़कर आसानी से बाइक चुरा कर ले जाता है. हालांकि बाइक जब स्टार्ट नहीं हुई तो यह चोर बड़ी आसानी से धक्का देकर बाइक को यहां से ले जाते हैं.
बाइक चोरी होने के बाद पीड़ित अर्जुन राम ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि शहर में होने वाली वाहन चोरी से बचने के लिए उसने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और इसी सीसीटीवी के आगे वह अपनी बाइक खड़ी करता था. लेकिन चोर कितने बेखौफ हैं उस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीसीटीवी लगा होने के बाद भी चोर बाइक चुराकर चंपत हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.