जयपुर. राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि जयपुर में अधिकतर मरीजों को संक्रमित पाए जाने के बाद होम आइसोलेट किया जा रहा है और कुल संक्रमित मरीजों में से लगभग 2 फीसदी मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. इसी बीच मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से बाइक एंबुलेंस (Bike Ambulance in Jaipur) सड़कों पर उतारी गई है.
मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि मौजूदा समय में जयपुर में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अधिकतर मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है और इन होम आइसोलेट मरीजों तक दवाइयां और अन्य चिकित्सकीय उपकरण पहुंचाने के लिए बाइक एंबुलेंस का उपयोग किया जा रहा है. जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 बाइक एंबुलेंस (Bike Ambulance in Jaipur) का उपयोग किया जा रहा है.
डॉ. शर्मा का कहना है कि 108 की ओर से हाल ही में बाइक एंबुलेंस भी मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई थी. ऐसे में इस संक्रमण के दौर में इन एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों तक चिकित्सकीय सहायता पहुंचाई जा रही है क्योंकि जयपुर के कई इलाके ऐसे हैं जहां चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाते, ऐसे में यह बाइक एंबुलेंस काफी मददगार साबित हो रही है. इस बाइक एंबुलेंस को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें भरपूर मात्रा में दवाइयां रखी जा सकती है और छोटी-छोटी ऑक्सीजन की बोतल भी उपलब्ध रहती है.
जयपुर की स्थिति
मौजूदा समय में जयपुर में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लगभग 2000 से अधिक मामले हर दिन जयपुर से देखने को मिल रहे हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो बीते 12 दिनों में जयपुर में बड़ी संख्या में संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जयपुर के 10 से 15 इलाके ऐसे हैं जिन्हें रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है. यानी इन स्थानों से हर दिन तकरीबन 80 से 100 संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं.