ETV Bharat / city

सीजन का सबसे बड़ा सावा आज, 10 रेखीय मुहूर्त में होंगी 30 हजार शादियां...16 दिसंबर से लगेगा मलमास - etv bharat dharmakaram news

इस सीजन में शादी विवाह का सबसे बड़ा सावा आज शनिवार (Biggest Sawa of Marriage Today ) को है जबकि आखिरी सावा 13 दिसंबर को है. इसके बाद मलमास के कारण एक महीने तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे. नए साल 2022 में शादियों का सिलसिला 22 जनवरी से शुरू होगा.

wedding date in december, biggest sava of 2021 today
सीजन का सबसे बड़ा सावा आज
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 9:19 AM IST

जयपुर. शादी विवाह के इस सीजन का सबसे बड़ा सावा आज शनिवार को है. आज दस रेखीय शुभ मुहूर्त में प्रदेशभर में करीब 30 हजार शादियां होंगी. जबकि जयपुर जिले में आज करीब 4 हजार शादियां हैं. इसके चलते अधिकांश मैरिज गार्डन फुल हैं और शादी-विवाह के आयोजन से जुड़े लोगों की भी जबरदस्त मांग है.

पढ़ें- Horoscope Today 11 December 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ

ज्योतिर्विद बताते हैं कि इस साल का आखिरी लग्न मुहूर्त 13 दिसंबर को है. इसके बाद एक महीने के लिए मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा क्योंकि 15 दिसंबर की रात को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो जाएगा. मलमास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.

अगले साल 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मलमास खत्म होगा, लेकिन नए साल में शादी-विवाह का सिलसिला 22 जनवरी से शुरू होगा. ज्योतिर्विदों का कहना है कि दस रेखीय लग्न मुहूर्त शादी विवाह के लिए सबसे श्रेष्ठ सावा माना गया है. इसी के चलते 11 दिसंबर को बड़ी संख्या में शादियां होंगी.

जयपुर. शादी विवाह के इस सीजन का सबसे बड़ा सावा आज शनिवार को है. आज दस रेखीय शुभ मुहूर्त में प्रदेशभर में करीब 30 हजार शादियां होंगी. जबकि जयपुर जिले में आज करीब 4 हजार शादियां हैं. इसके चलते अधिकांश मैरिज गार्डन फुल हैं और शादी-विवाह के आयोजन से जुड़े लोगों की भी जबरदस्त मांग है.

पढ़ें- Horoscope Today 11 December 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ

ज्योतिर्विद बताते हैं कि इस साल का आखिरी लग्न मुहूर्त 13 दिसंबर को है. इसके बाद एक महीने के लिए मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा क्योंकि 15 दिसंबर की रात को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो जाएगा. मलमास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.

अगले साल 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मलमास खत्म होगा, लेकिन नए साल में शादी-विवाह का सिलसिला 22 जनवरी से शुरू होगा. ज्योतिर्विदों का कहना है कि दस रेखीय लग्न मुहूर्त शादी विवाह के लिए सबसे श्रेष्ठ सावा माना गया है. इसी के चलते 11 दिसंबर को बड़ी संख्या में शादियां होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.