ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक, खाचरियावास ने कहा- नहीं है कोई नाराजगी, अगर होगी तो उसे दूर कर ली जाएगी - deputy CM sachin pilot

मुख्यमंत्री आवास पर करीब दो घंटे तक चली बैठक समाप्त हो गई है. बैठक में सीएम गहलोत सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल थे. हालांकि बैठक से बाहर आने के बाद खाचरियावास ने कहा कि यह एक औपचारिक बैठक थी. लेकिन इसमें सियासी बात जरूर हुई है. सियासी बात क्या हुई, फिलहाल, इस सवाल पर वे कुछ नहीं बोले.

jaipur news  etv bharat news  rajasthan news  rajasthan politics news  cm ashok gehlot  deputy CM sachin pilot
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 12:42 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 5:08 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर चल रही मंत्रियों की बैठक समाप्त हो गई है. कई मंत्री और खुद सीएम अशोक गहलोत भी आवास से बाहर निकल गए हैं. बता दें कि यह बैठक करीब दो घंटे तक चली, जिसमें सीएम गहलोत ने मंत्रियों के साथ राजनीतिक चर्चा और प्रदेश में चर रहे राजनीतिक हालातों को लेकर विचार-विमर्श किया.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

बैठक से बाहर निकलने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि यह महज एक औपचारिक बैठक थी. इसमें सियासी बातचीत जरूर हुई है, लेकिन किसी तरीके की कोई नाराजगी की बात नहीं आई है. हालांकि खाचरियावास ने कहा कि अभी तो कोई नाराजगी की बात नहीं है, लेकिन कोई नाराजगी की बात होगी तो भी उसे पार्टी के अंदर ही दूर कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक

परिवहन मंत्री ने कहा कि एसओजी की रिपोर्ट में जिन दो विधायकों को प्रलोभन देने का प्रयास की बात आई थी. उनमें से पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. आपको बता दें कि तमाम मंत्रियों ने भी अपना समर्थन पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा है.

बता दें कि राजस्थान के कुछ विधायक दिल्ली गए हुए हैं. पहली बार किसी कांग्रेस विधायक ने यह बात स्वीकार की है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि करीब 10 विधायक दिल्ली गए हैं. लेकिन वह किसी बाड़ेबंदी में नहीं हैं, बल्कि वह अपनी बात हाई कमान को रखने गए होंगे.

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर चल रही मंत्रियों की बैठक समाप्त हो गई है. कई मंत्री और खुद सीएम अशोक गहलोत भी आवास से बाहर निकल गए हैं. बता दें कि यह बैठक करीब दो घंटे तक चली, जिसमें सीएम गहलोत ने मंत्रियों के साथ राजनीतिक चर्चा और प्रदेश में चर रहे राजनीतिक हालातों को लेकर विचार-विमर्श किया.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

बैठक से बाहर निकलने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि यह महज एक औपचारिक बैठक थी. इसमें सियासी बातचीत जरूर हुई है, लेकिन किसी तरीके की कोई नाराजगी की बात नहीं आई है. हालांकि खाचरियावास ने कहा कि अभी तो कोई नाराजगी की बात नहीं है, लेकिन कोई नाराजगी की बात होगी तो भी उसे पार्टी के अंदर ही दूर कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक

परिवहन मंत्री ने कहा कि एसओजी की रिपोर्ट में जिन दो विधायकों को प्रलोभन देने का प्रयास की बात आई थी. उनमें से पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. आपको बता दें कि तमाम मंत्रियों ने भी अपना समर्थन पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा है.

बता दें कि राजस्थान के कुछ विधायक दिल्ली गए हुए हैं. पहली बार किसी कांग्रेस विधायक ने यह बात स्वीकार की है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि करीब 10 विधायक दिल्ली गए हैं. लेकिन वह किसी बाड़ेबंदी में नहीं हैं, बल्कि वह अपनी बात हाई कमान को रखने गए होंगे.

Last Updated : Jul 12, 2020, 5:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.