आज जयपुर पहुंचेंगे कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_1.jpg)
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज जयपुर पहुंचेंगे. अपने दौरे में अजय माकन राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. अजय माकन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के विधायकों से मिलेंगे.
आज कांग्रेस सेवादल जयपुर में सेमीनार का करेगा आयोजन
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_2.jpg)
कांग्रेस सेवादल आज सेमीनार का आयोजन करेगा जिसमें शामिल होने के लिए 30 अगस्त को पूरे देश से शिक्षाविद राजस्थान आएंगे. सेमीनार के जरिए चर्चा कर शिक्षा नीति को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा जिसे मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई भी मौजूद रहेंगे.
केंद्र सरकार ने की अनलॉक-4 की घोषणा, आज लागू हो सकते हैं नए दिशा-निर्देश
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_3.jpg)
अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा कर दी गई है. इसे लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश आज से लागू हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', अनलॉक-4 पर हो सकती है चर्चा
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_4.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेने के लिए देशभर में आयोजित होगा प्रकृति वंदन कार्यक्रम
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_5.jpg)
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि विभाग की ओर से आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम आज आयोजित किया जाएगा.
DU में दूसरे चरण के ओपन बुक एग्जाम की तारीख तय, आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_6.jpg)
डीयू में ओपन बुक परीक्षा का दूसरा चरण 14 सितंबर से प्रस्तावित है. इस परीक्षा में वहीं छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पहले चरण में परीक्षा नहीं दी है. वहीं इसके लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है.
आज से ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_7.jpg)
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 30 एवं 31 अगस्त को ग्वालियर चंबल दौरे पर रहेंगे.
आज गोरखपुर पहुंचते ही अधिकारियों से मीटिंग करेंगे सीएम योगी, कई मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_8.jpg)
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे. 31 अगस्त से शुरू होने वाले सात दिवसीय पुण्यतिथि समारोह से एक दिन पूर्व शुरू होने वाली श्रीराम कथा यज्ञ के शुभारंभ कार्यक्रम में वह सम्मलित होंगे.
आज राजस्थान के कई जिलों में रहेगा लॉकडाउन
![Rajasthan special news, राजस्थान खास खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8610773_9.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण रविवार को प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी.