जयपुर. रीट पेपर लीक मामले में (REET Paper Leak Case 2021) बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले से तार जुड़े होने के चलते कॉलेज शिक्षा के दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, REET पेपर आउट मामले से तार जुड़े होने के कारण (Two Teachers Suspended in REET Paper Leak Case) एचआरडी के सहायक निदेशक डॉ. सुभाष यादव और डॉ. बीएस बैरवा को निलंबित किया गया है. डॉ. सुभाष यादव गणित के और डॉ. बैरवा रसायन शास्त्र के शिक्षक हैं.
पढ़ें : REET Paper Leak Case 2021: RBSE चेयरमेन डीपी जारोली बर्खास्त
बता दें कि REET पेपर आउट मामले को लेकर शनिवार को सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त (Big decision of CM Ashok Gehlot) कर दिया था. जबकि बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा को भी निलंबित किया गया है.
हालांकि, 26 सितंबर 2021 को REET परीक्षा के साथ ही इसका पेपर आउट होने के आरोप लगने लगे थे. उस समय भी एक आरएएस, एक आरपीएस और डीईओ सहित 20 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था.
क्या है पूरा मामला...
गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा 2021 की परीक्षा एजेंसी थी. बोर्ड ने रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितंबर को किया था. परीक्षा के दिन ही जहां अलवर के दो केंद्रों पर पेपर देरी से पहुंचने को लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था तो वहीं पेपर लीक का प्रकरण सवाई माधोपुर के एक परीक्षा सेंटर से भी सामने आया था.
इसके बाद एसओजी ने तीन जनों को मामले में गिरफ्तार किया था. परीक्षा के दौरान ही चप्पलों में छिपाए गए ब्लू टूथ डिवाइज के मामले बीकानेर, अजमेर सहित कई जगह सामने आए. वहीं, एक अभ्यर्थी की आईडी से दो जगह परीक्षा दिए जाने का मामला भी पकड़ में आया.