जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की बगावत के साथ शुरू हुई सियासी घमासान कोर्ट रूम तक पहुंच गई है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये मामला इतनी आसानी से खत्म भी होने वाला नहीं है. यही वजह है कि बीएसपी विधायक के विलय को लेकर पार्टी कोर्ट में अलग से चुनौती देगी.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष भवानी सिंह बाबा ने कहा कि बीएसपी विधायकों की दल-बदल को लेकर अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. उसके बाद जल्द ही नए सिरे से याचिका दाखिल करेंगे. इसके साथ ही हाईकोर्ट के जरिए नियम विरुद्ध दल बदल के चलते विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की गुहार लगाएंगे. बाबा ने कहा कि जनता ने 6 विधायकों को बीएसपी पार्टी के सिंबल पर जीत दिलाई है.
वह अब पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ पार्टी के सिंबल पर वोट दिया था. उनके साथ धोखा किया गया है. साथ ही संवैधानिक नियमों का उल्लंघन भी किया गया है. ऐसे में उनकी सदस्यता समाप्त कराने को लेकर पार्टी हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई करेगी. बता दें कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर की ओर से हाईकोर्ट में बीएसपी विधायकों की दल-बदल को लेकर लगी याचिका में बीएसपी पक्षकार बनने को लेकर अर्जी लगाई थी, लेकिन मदन दिलावर की याचिका खारिज होने के साथ ही बीएसपी की प्रार्थना पत्र को भी खारिज कर दिया गया. अब बीएसपी पार्टी स्तर पर अलग से हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी करेगी.