ETV Bharat / city

Exclusive: राहुल गांधी और अशोक गहलोत ही मेरे नेता: विधायक भंवरलाल शर्मा - Statement of bhanwarlal sharma

बागी विधायक भंवरलाल शर्मा एक महीने बाद सोमवार को जयपुर पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकत की. जिसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या सीएम गहलोत ही मेरे नेता हैं. मेरी नाराजगी विकास कार्यों को लेकर थी, जो दूर हुई. उन्होंने कहा कि दूध जितना जल्दी गर्म होता है उतनी ही जल्दी ठंडा भी होता है. ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ.

Bhanwarlal Sharma met CM,  Statement of bhanwarlal sharma
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भंवरलाल शर्मा का बयान
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 9:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच अब सरकार के ऊपर छाए हुए काले बादल छटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिन में खबर आई कि सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात हुई है और समझौता होने की बातें अब साफ हो चुकी है. वहीं, बागी तेवर दिखा रहे भंवरलाल शर्मा सबसे पहले जयपुर पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.

इस दौरान भंवरलाल शर्मा ने साफ कहा है कि वह अपने विकास कार्यों के नहीं होने के चलते सरकार से नाराज थे. सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और उसके बाद में वह नाराजगी भी दूर हो गई है. भंवर लाल शर्मा ने कहा कि वह 7 बार के विधायक हैं और अपनी जनता से कमिटमेंट कर के आए थे, वह काम पूरे नहीं हो रहे थे ऐसे में नाराजगी लाजमी थी.

भंवरलाल शर्मा से बातचीत

पढ़ें- बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी ऑडियो उनके हैं उसमें उन्होंने कभी नहीं कहा कि सचिन पायलट उनके नेता हैं और कांग्रेस में कोई पायलट कैंप नहीं है, बल्कि कांग्रेस ही एकमात्र कैंप है. भंवर लाल शर्मा ने कहा कि 14 को विधानसभा सत्र होगा और उसमें अगर वोटिंग की आवश्यकता हुई तो वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में वोट करेंगे.

भंवरलाल शर्मा ने कहा कि उनके नेता या तो राहुल गांधी है या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. वहीं, उनके ऊपर लगे मुकदमे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया था. ऐसे में उन्होंने कोर्ट में वकील खड़ा किया क्योंकि सच्चे का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि न मैं मुकदमों से डरता हूं ना कभी डरूंगा.

पढ़ें- पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह

विधायक शर्मा ने सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर कहा कि एक-दो दिन में राजस्थान में चल रहा सियासी संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. राजस्थान में सरकार बची हुई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन देने की बात पर कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री बन नहीं सकता. ऐसे में अशोक गहलोत को ही समर्थन करता हूं. अगर मैं खुद मुख्यमंत्री बनता होता, तो बात अलग थी.

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच अब सरकार के ऊपर छाए हुए काले बादल छटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिन में खबर आई कि सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात हुई है और समझौता होने की बातें अब साफ हो चुकी है. वहीं, बागी तेवर दिखा रहे भंवरलाल शर्मा सबसे पहले जयपुर पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.

इस दौरान भंवरलाल शर्मा ने साफ कहा है कि वह अपने विकास कार्यों के नहीं होने के चलते सरकार से नाराज थे. सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और उसके बाद में वह नाराजगी भी दूर हो गई है. भंवर लाल शर्मा ने कहा कि वह 7 बार के विधायक हैं और अपनी जनता से कमिटमेंट कर के आए थे, वह काम पूरे नहीं हो रहे थे ऐसे में नाराजगी लाजमी थी.

भंवरलाल शर्मा से बातचीत

पढ़ें- बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी ऑडियो उनके हैं उसमें उन्होंने कभी नहीं कहा कि सचिन पायलट उनके नेता हैं और कांग्रेस में कोई पायलट कैंप नहीं है, बल्कि कांग्रेस ही एकमात्र कैंप है. भंवर लाल शर्मा ने कहा कि 14 को विधानसभा सत्र होगा और उसमें अगर वोटिंग की आवश्यकता हुई तो वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में वोट करेंगे.

भंवरलाल शर्मा ने कहा कि उनके नेता या तो राहुल गांधी है या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. वहीं, उनके ऊपर लगे मुकदमे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया था. ऐसे में उन्होंने कोर्ट में वकील खड़ा किया क्योंकि सच्चे का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि न मैं मुकदमों से डरता हूं ना कभी डरूंगा.

पढ़ें- पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह

विधायक शर्मा ने सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर कहा कि एक-दो दिन में राजस्थान में चल रहा सियासी संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. राजस्थान में सरकार बची हुई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन देने की बात पर कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री बन नहीं सकता. ऐसे में अशोक गहलोत को ही समर्थन करता हूं. अगर मैं खुद मुख्यमंत्री बनता होता, तो बात अलग थी.

Last Updated : Aug 10, 2020, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.