कोटपुतली (जयपुर). जिले के कोटपुतली में समाजसेवी धर्मवीर यादव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को आर्मी और पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रहे गांव के युवाओं को ट्रैक सूट बांटकर अनूठी पहल की शुरुआत की. उन्होंने 35 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट बांटे हैं.
इस दौरान समाजसेवी धर्मवीर यादव ने कहा कि गांव के होनहार खिलाड़ी गांव की शान हैं, जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं. गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. गांव के खिलाड़ियों का खेलों की तरफ रुझान बढ़े, इसी उद्देश्य को लेकर यादव गांव के करीब 35 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का काम किया है. इससे गांव की प्रतिभाएं जीवन में आगे चलकर समाज और गांव का नाम रोशन कर सकें. ट्रैक सूट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे.
पढ़ें: सलमान खान कोरोना को ढाल बना 7वीं बार नहीं हुए पेश, कोर्ट ने कहा-हर बार नहीं चलेगी हाजिरी माफी
भामाशाह धर्मवीर यादव ने कहा कि जब तक गांव के युवा कुछ करने की नहीं ठानेंगे, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. युवाओं को प्रोत्साहित करना अतिआवश्यक होगा, जिससे उनका मनोबल बढ़े और कुछ कर गुजरने की हिम्मत प्राप्त हो. इसलिए समय-समय पर युवाओं को प्रोत्साहित करना, उनमें रक्त का संचार करने के बराबर होता है.
इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने दौड़ लगाकर प्रतिभा का परिचय दिया. इस दौरान समाजसेवी राधेश्याम यादव, हनुमान यादव, सरपंच सचिन यादव, जेईएन परमजीत यादव, यादराम गुर्जर, पत्रकार मक्खन लाल जांगिड़, रामनिवास यादव, अशोक सेन और सूर्यकांत मौजूद रहे.