जयपुर. प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस से पिछड़ी भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस सिलसिले में बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के सभी अग्रिम मोर्चे की अहम बैठक हुई. बता दें कि बैठक पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने ली.
हालांकि, पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने साफ कर दिया है कि भाजपा यह चुनाव भी स्वयं लड़ेगी. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर सभी मोर्चों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई. खासतौर पर पंचायत समिति स्तर तक किस प्रकार के कार्यक्रम करना है इसको लेकर बैठक में निर्देशित किया गया. प्रदेश भाजपा महामंत्री भजनलाल शर्मा के अनुसार सभी मोर्चे पंचायत समिति स्तर तक पहुंच कर, वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में लिए गए अहम निर्णय की जानकारी देगी.
साथ ही केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण विकास और किसानों के हित में लिए गए निर्णय उसे भी आम जनता को अवगत कराएगी. भजन लाल शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के हित के लिए वसुंधरा सरकार की ओर से शुरू की गई योजना को मौजूदा सरकार लागू नहीं कर रही है, इसकी भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी.