जयपुर. त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर पुलिस विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है. जल्द ही कमिश्नरेट के चारों जिलों में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की शुरुआत की जाएगी. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के सुपर विजन में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिलावटखोरों और बदमाशों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है.
त्योहारी सीजन में बड़ी मात्रा में नकली मावा, पनीर व अन्य मिलावटी उत्पाद बाजार में बेचे जाते हैं. जिसे लेकर जयपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ मिलकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करेगी.
पढ़ें. राजस्थान : पुलिस थानों में अब नहीं हो सकेगा पूजा स्थलों का निर्माण, आदेश जारी
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि राजधानी में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है. लगभग 2 सप्ताह पूर्व जयपुर पुलिस ने एक बड़ी रेड करते हुए 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उसी तर्ज पर अब एक बार फिर से जयपुर पुलिस एक बड़े ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार कर रही है. इसके साथ ही ऐसे बदमाश जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
साथ ही ऐसे बदमाश जो विभिन्न तरह के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और त्यौहार पर माहौल खराब करने का काम करते हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. त्योहार पर जनता को भयमुक्त माहौल मिल सके और शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जयपुर पुलिस प्लानिंग कर रही है.