जयपुर. रेलवे की तरफ से लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल की रायवाला-ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य मरम्मत कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. बता दें कि इस मरम्मत कार्य के कारण इस खंड पर रेल सेवाएं प्रभावित होगी. इसके कारण बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस रेल सेवा आंशिक रूप से प्रभावित होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन नंबर- 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश और 24887 ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन प्रभावित होंगी. उन्होंने बताया कि बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 3 दिसंबर 2019 से 2 फरवरी 2020 तक अंबाला और ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी. इसी तरह ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 4 दिसंबर 2019 से 3 फरवरी 2020 तक ऋषिकेश और अंबाला के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
पढ़ें- त्योहारी सीजन में मिली यात्रियों को सौगात, दो रेल सेवाओं में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे
वहीं, रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जहां एक तरफ रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. हालांकि, रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को राहत देने के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं.