जयपुर. अयोध्या के राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram temple construction) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बंसी पहाड़पुर के पत्थर (Stones of Bansi Paharpur) का क्षेत्र में पहले तीन दिन की ई-नीलामी (e-auction) में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कारण बीते तीन दिनों में 12 खनन प्लॉटों की नीलामी में आरक्षित राशि से 20 गुना अधिक राशि पर नीलामी हुई है.
माइंस विभाग एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल (ACS Mines Dr. Subodh Agarwal) ने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में 10 नवंबर से 39 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी शुरू की गई है. बंशी पहाड़पुर के 135.94 हेक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लाटों की ई-नीलामी की जा रही है. जो 24 नवंबर तक चलेगी. वहीं 94.70 हेक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की नीलामी 25 नवंबर से आरंभ होकर 3 दिसंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि नीलामी की यह प्रक्रिया भारत सरकार (Indian government) के पोर्टल एमएसटीसी (Portal MSTC) के माध्यम से की जा रही है.
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने देशभर में बंशी पहाड़पुर के गुलाबी और लाल पत्थर की मांग को देखते हुए यहां हो रहे अवैध खनन को रोककर वैध खनन की अनुमति के लिए सभी संभावित प्रयास करने के निर्देश दिए. जिसका परिणाम है कि इस क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से बाहर करने और वन भूमि के डायवर्जन की अनुमति प्राप्त हो गई है.
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 10 से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 4-4 खनन प्लॉटों की ई-पोर्टल के माध्यम से नीलामी की गई. इनमें 12 खनन प्लॉटों में से एक करोड़ 63 लाख की आरक्षित राशि के 11 प्लॉटों की नीलामी 35 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक में हुई है. तीन दिन की नीलामी में खनन प्लॉट संख्या 11 आरक्षित राशि 20 लाख 91 हजार 250 के खिलाफ 10 करोड़ रुपए में आक्शन हुआ है. इसी तरह से प्लॉट संख्या 4, 12 और 14 भी चार-चार करोड़ रुपए से अधिक में ऑक्शन हुए हैं.
बंशी पहाड़पुर के 135.94 हेक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लाटों के लिए 22 अक्टूबर को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की गई थी. वहीं 94.70 हेक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी की 27 अक्टूबर को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की गई. विभाग का मानना है कि इस क्षेत्र में वैध खनन गतिविधियां आरंभ होने से करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. वहीं नया निवेश आएगा और खनिज उद्योगों की स्थापना हो सकेगी.