जयपुर. राजधानी की स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पेटीएम (Paytm) खातों में ऑनलाइन रिफंड (Online refund) करने के नाम पर लिंक भेजकर ठगी करने वाले आरोपी शिवचरण मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, 44 हजार रुपए नगदी और डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
ऐसे करता था ठगी
आरोपी गूगल साइट पर पेटीएम कस्टमर केयर (Paytm Customer Care) के नंबर डालकर सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गूगल पर पेटीएम कस्टमर केयर के नाम से मोबाइल नंबर डालकर लोगों से संपर्क करके पेटीएम खाते की केवाईसी (KYC) और पेटीएम खाते में ऑनलाइन रिफंड के नाम पर एक रुपए का ट्रांजैक्शन करवाता था और इस तरह जालसाजी कर लोगों के खाते से पूरी राशि को अन्य बैंक खातों (Bank Account) में ट्रांसफर कर लेता था. राशि ट्रांसफर कर एटीएम और पीओएस मशीन द्वारा निकाल लेता था.
पढ़ें: Jodhpur ATM Loot Case: मास्टर माइंड सहित 3 और गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा की राशि बरामद
यूं खुला मामला
2 नवंबर को एक महिला ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पेटीएम खाते में ऑनलाइन रिफंड का झांसा देकर मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा. इसके साथ ही बैंक खाते से 3,74,490 रुपए निकाल लिए गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया.
पढ़ें: Dungarpur: गुजरात तस्करी कर ले जा रहे 5 लाख की शराब से भरा ट्रोला जब्त, पकड़े गए 2
पुलिस ने तकनीकी टीम की सहायता से आरोपी के बैंक खाता नंबर और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ट्रेस कर के शिवचरण मंडल को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने रही है. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.