जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते केंद्र सरकार द्वारा हर तरह के धार्मिक आयोजन पर रोक लगातार जारी है. इसके साथ ही कोई भी ऐसा आयोजन जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी हो उसे पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व को देखते हुए जयपुर पुलिस ने विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है. बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में धर्म गुरुओं को अवगत करवाया गया है. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन ना करने की अपील की गई है.
पढ़ें- ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और स्वयं सेवकों की दी गई ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी
पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई. गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए निर्देशित किया है. वहीं प्रत्येक थाना स्तर पर भी लोगों से पुलिस द्वारा लगातार समझाइश की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले में धार्मिक आयोजनों का प्रभाव ज्यादा रहता है, जिसके चलते नॉर्थ पर जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा विशेष फोकस किया गया है.