जयपुर. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से राजधानी जयपुर में मंगलवार को अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता का आयोजन 11 फरवरी से 14 फरवरी तक होगा. जिसका उद्घाटन s.m.s. इनडोर स्टेडियम में हुआ. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन जवाहर कला केंद्र की निदेशक किरण सोनी ने किया.
इस अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा सहित एयरपोर्ट अधिकारी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में देशभर के 12 सार्वजनिक उपक्रमों की टीमें शामिल हुई है. जिसमें 13 पुरुष वर्ग और 11 महिला वर्ग की टीमों के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि कुल 130 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग भी लिया है.
पढ़ें- Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितने हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट
प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित भी किया जाएगा. स्टेडियम में खिलाड़ियों के खेल शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. जिसमें राजस्थान लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई.
पढ़ें- भीलवाड़ा हादसा : सभी 9 मृतकों के शवों का आज होगा पोस्टमार्टम, CM ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
वहीं भारत सरकार के खेलो इंडिया की शुरुआत, सबसे पहले दिल्ली में हुआ, दूसरा हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित हुआ, प्रतियोगिता का मकसद खिलाड़ी को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मौका देना था. इन खेलों के माध्यम से खिलाड़ी देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करता है. वहीं कार्यक्रम के अंत में खेल के शुभारंभ से पहले झंडा रोहण भी किया गया. जिसके बाद खिलाड़ी और उनके कोच सहित सबों को जयपुर एयरपोर्ट निदेशक जेएस बल्हारा ने शपथ दिलाई.