जयपुर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में बाबूलाल शर्मा को सर्वसम्मति से मंत्रालयिक कर्मचारियों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बाबूलाल शर्मा को राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी ने शपथ दिलाई. इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा ने कहा कि वे कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित रहेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर पूरा प्रयास करेंगे.
योजना भवन में हुए कार्यक्रम में कर्मचारियों के सामने बाबूलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण की. सभी कर्मचारियों ने माला पहनाकर बाबूलाल शर्मा का स्वागत किया. अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल शर्मा ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु पारीक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रांतीय अध्यक्ष राज सिंह चौधरी ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि बाबूलाल शर्मा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों की समस्या का समाधान करेंगे.
पढ़ें- 'स्पीक अप फॉर द स्टूडेंट' Online अभियान दिनभर रहा ट्रेंड में...कांग्रेस के दिग्गजों ने की ये मांग
नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए मैं जुझारू बनकर काम करूंगा. उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी. बाबूलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले पदोन्नति में शिथिलता के लिए निदेशक को कहा है और सोमवार को उनसे मुलाकात कर वह फाइल डीओपी भेजने का प्रयास किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि इसके अलावा मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों पर जो अधीनस्थ कर्मचारी लगे हुए हैं, उनके स्थान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों को ही लगाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें- नागौर: 13 जुलाई से खुलेगा मकराना पंचायत समिति कार्यालय, इस वजह से था बंद
उन्होंने कहा कि मंत्रालयिक पदों पर अधीनस्थ कर्मचारी लगे हुए हैं. हमारे मंत्रालयिक कर्मचारी पूरी योग्यता रखते हैं और पूरी मेहनत के साथ काम करते हैं. इसलिए उन्हें मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों पर ही लगाना उनकी प्राथमिकता है. शर्मा ने कहा कि जो नए कर्मचारी आए हैं, वे स्नातक हैं और उनको मंत्रालयिक पदों पर लगाना ही विभाग के हित में रहेगा.