जयपुर. संविदा आयुष चिकित्सक लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक विधानसभा का घेराव भी करेंगे. अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े आयुष चिकित्सक स्वास्थ्य भवन पहुंचे और प्रदर्शन किया.
आयुष चिकित्सकों का कहना है कि सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस सरकार ने आयुष चिकित्सकों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि जन घोषणा पत्र में आयुष चिकित्सकों को नियमित करने की बात कही गई थी और संविदा आयुष चिकित्सकों का मानदेय बढ़ाने की बात भी कही गई थी. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सक स्वास्थ्य भवन भी पहुंचे.
पढ़ें- दूसरे राज्यों की तुलना में रोजगार देने में राजस्थान सबसे आगे: प्रताप सिंह खाचरियावास
जहां उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही. अपनी मांगों को लेकर वे जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं. लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. ऐसे में 21 अगस्त को प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक विधानसभा के घेराव की तैयारी कर रहे हैं और मांगे नहीं माने जाने पर सामूहिक रुप से इस्तीफा देने की बात भी आयुष चिकित्सकों ने कही है.