जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से चल रही बाडेबंदी का पार्ट-3 बुधवार से शुरू हो गया है. संभावना है कि अब यह तीसरी बाड़ेबंदी विधानसभा सत्र चलने तक जारी रहेगी. वहीं, इस बीच जैसलमेर से जयपुर के होटल फेयर माउंट में फिर से इन विधायकों को शिफ्ट कर दिया गया है.
इस दौरान इन विधायकों को साथ लेकर पहुंचे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार जनता की सेवा करती रहेगी. साथ ही पूरे 5 साल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रहेगी. वहीं, कहा जा रहा है कि सचिन पायलट कैंप ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सामने अविनाश पांडे पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है.
इस सवाल के जवाब में अविनाश पांडे ने मीडिया से कहा कि मैं पार्टी की सेवा करता आया हूं, जैसा पार्टी आदेश देगी वैसा होगा. अविनाश पांडे ने साफ कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने जो फैसला लिया है वह सभी को मंजूर है और 19 विधायकों का पार्टी में फिर से स्वागत है.
बता दें कि सचिन पायलट को जब प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटाया गया था. उसके बाद अवनिाश पांडे ने लगातार ट्वीट कर सचिन पायलट पर कमेंट किए थे और अब जब पायलट की वापसी हो चुकी है तो उन्होंने अपने बयानों में नरमी दिखाते हुए पायलट समेत सभी 19 विधायकों का पार्टी में स्वागत किया है.