जयपुर. राजस्थान की अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दोहरी खुशी दी है. अवनि ने एक बार फिर मेडल (ब्रॉन्ज) जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. इससे पहले अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
जिसके बाद शुक्रवार यानी आज खेले गए एक अन्य इवेंट में अवनि ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया. अवनि के मेडल जीतने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए लिखा कि अवनि ने शानदार प्रदर्शन किया और दो मेडल जीतकर उन्होंने गर्व महसूस करवाया है. गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर अवनि इससे पहले नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स में भी मेडल हासिल किए हैं.
जयपुर की उभरती हुई शूटर अवनि वर्ष 2012 में हुए एक एक्सीडेंट के बाद व्हील चेयर पर आ गईं, लेकिन अवनि ने शूटिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया. अवनि ने अपनी इसी कमजोरी को ताकत बनाया और अगस्त 2015 में राइफल उधार लेकर पहली बार स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता.
पढ़ें : Tokyo Paralympics: शाबाश प्रवीण कुमार! ऊंची कूद में सफलता को CM गहलोत ने किया सलाम
शौकिया तौर पर निशानेबाजी करने वाली अवनि ने पदकों की झड़ी लगा दी. अपनी गुजरी जिंदगी को पीछे छोड़ते हुए अवनि ने आज एक नया मुकाम हासिल किया है. कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते कुछ समय से अवनि अपने घर पर ही अभ्यास कर रही थीं और उनका सपना था कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर वे देश का नाम रोशन करें. इससे पहले विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप में अवनि ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था.