जयपुर. मेट्रो की उपयोगिता और यात्री भार बढ़ाने के लिए एक बार फिर फीडर सर्विस पर ध्यान दिया जा रहा है. इस बार जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध किया है. जिससे यात्रियों और विशेषकर महिलाओं को मेट्रो स्टेशन से सुरक्षित, सस्ती और तत्काल परिवहन सेवा मिल सके.
इस फीडर सर्विस के तहत चालक युक्त मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा सेवाएं प्राइवेट कंपनी की ऐप से उपलब्ध हो सकेगी. मेट्रो यात्रियों को इसमें 4 किलोमीटर तक की यात्रा पर विशेष छूट दी जाएगी. ये छूट स्टेशन से जाने और आने के लिए दोनों दिशाओं में दी जा रही है. इसके तहत मोटरसाइकिल की 4 किलोमीटर की यात्रा के लिए महज 10 रुपये देने होंगे और ऑटो रिक्शा की 4 किलोमीटर की यात्रा के लिए महज 30 रुपये देने होंगे. ये सुविधा यात्रियों को बिना परेशानी के मिल सके इसके लिए सेवा प्रदाता कंपनी को मेट्रो का टाइम टेबल भी उपलब्ध कराया गया है.
पढ़ें- भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया, इसलिए जनता ने नकारा दिया: विधायक रामलाल मीणा
फीडर सर्विस की कड़ी में अब यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर वर्तमान में उपलब्ध ई-रिक्शा, टाटा मैजिक फीडर सेवा के साथ ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की एप बेस्ड राइड की सुविधा प्रदान की गई है. ये सुविधा मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक सभी 10 स्टेशन पर मौजूद रहेगी.