ETV Bharat / city

जयपुरः ATM मशीन उखाड़कर लूटने के प्रयास का मामला, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के गोकुलपुरा में एटीएम मशीन उखाड़कर लूटने के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Attempt to rob ATM in Jaipur,   Jaipur Police News
ATM मशीन उखाड़कर लूटने के प्रयास का मामला
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:26 PM IST

जयपुर. राजधानी के गोकुलपुरा में एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेश चौधरी को दबोच लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लग्जरी कार एयरगन और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं. वहीं, वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है.

ATM मशीन उखाड़कर लूटने के प्रयास का मामला

एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 28 जून को गोकुलपुरा में स्थित एटीएम मशीन को उखाड़ कर लूट के प्रयास वारदात हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू की. इसके लिए घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों को चिन्हित किया गया, जिसके तहत ही पुलिस टीम ने आरोपी रमेश चौधरी को हिरासत में लिया है. हालांकि उसका एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा.

पढ़ें- ATM चोर गैंग का पर्दाफाश, हरियाणा से 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, 28 जून कालवाड़ रोड गोकुलपुरा करणी विहार दुकान नंबर 1 पर लगे एटीएम पर सुबह 4 बजे एक गाड़ी आई, जिसमें से दो व्यक्ति उतरे जिन्होंने गार्ड को पकड़कर कनपटी पर बंदूक रख दी और दोनों हाथ बांधकर गाड़ी के पीछे की सीट पर पटक दिया और कैमरों पर स्प्रे कर दिया.

उसके बाद हुक लगे रस्सों से एटीएम मशीन में हुक लगा दिया और उसके बाद रस्सों को गाड़ी के बांधकर गाड़ी से खींचकर उखाड़ने की कोशिश की. इस दौरान एटीएम के दरवाजे के कांच और एटीएम की स्क्रीन टूट गई. वहीं रस्सी टूटने के कारण एटीएम मशीन उखड़ नहीं पाई, जिससे लूट की वारदात टल गई. बाद में रस्सी टूटने के कारण लूट में असफल बदमाशों ने गार्ड को पटकर फरार हो गए.

वहीं, शातिर आरोपी रमेश चौधरी से पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने अपनी लग्जरी कार की किस्त चुकाने के लिए एटीएम लूट के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके साथ उसका ड्राइवर भी वारदात में शामिल था, जो पुलिस की दबिश के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जयपुर. राजधानी के गोकुलपुरा में एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेश चौधरी को दबोच लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लग्जरी कार एयरगन और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं. वहीं, वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है.

ATM मशीन उखाड़कर लूटने के प्रयास का मामला

एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 28 जून को गोकुलपुरा में स्थित एटीएम मशीन को उखाड़ कर लूट के प्रयास वारदात हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू की. इसके लिए घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों को चिन्हित किया गया, जिसके तहत ही पुलिस टीम ने आरोपी रमेश चौधरी को हिरासत में लिया है. हालांकि उसका एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा.

पढ़ें- ATM चोर गैंग का पर्दाफाश, हरियाणा से 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, 28 जून कालवाड़ रोड गोकुलपुरा करणी विहार दुकान नंबर 1 पर लगे एटीएम पर सुबह 4 बजे एक गाड़ी आई, जिसमें से दो व्यक्ति उतरे जिन्होंने गार्ड को पकड़कर कनपटी पर बंदूक रख दी और दोनों हाथ बांधकर गाड़ी के पीछे की सीट पर पटक दिया और कैमरों पर स्प्रे कर दिया.

उसके बाद हुक लगे रस्सों से एटीएम मशीन में हुक लगा दिया और उसके बाद रस्सों को गाड़ी के बांधकर गाड़ी से खींचकर उखाड़ने की कोशिश की. इस दौरान एटीएम के दरवाजे के कांच और एटीएम की स्क्रीन टूट गई. वहीं रस्सी टूटने के कारण एटीएम मशीन उखड़ नहीं पाई, जिससे लूट की वारदात टल गई. बाद में रस्सी टूटने के कारण लूट में असफल बदमाशों ने गार्ड को पटकर फरार हो गए.

वहीं, शातिर आरोपी रमेश चौधरी से पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने अपनी लग्जरी कार की किस्त चुकाने के लिए एटीएम लूट के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके साथ उसका ड्राइवर भी वारदात में शामिल था, जो पुलिस की दबिश के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.