जयपुर. आमेर थाना इलाके में कुकस के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बदमाश देर रात तोड़फोड़ कर रहे थे. इस दौरान किसी राहगीर ने पुलिस को एटीएम लूटने की सूचना दी. सूचना पर तुरंत आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बदमाश मौके से भाग गए.
हालांकि पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बदमाश एटीएम में रखे लाखों रुपए लूटने में कामयाब हो जाते. पुलिस के पहुंचने से एटीएम लूट की वारदात टल गई.
यह भी पढ़े: टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. इसके साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिनके आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: आपसी कहासुनी के चलते विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान, 12 घंटे के बाद भी नहीं उठाया शव
जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगाले है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें एटीएम लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है.