जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चौमूं में वीर हनुमान मंदिर जाने वाली रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. यहां शिव सिटी के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे, जिसे जोन 13 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त किया गया. इसके अलावा ग्राम चौमूं में कैलाश विहार, गणेश विहार- प्रथम, द्वितीय और गणेश विहार विस्तार कॉलोनियों में सड़क सीमा में करीब 30 स्थानों पर मकानों के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माणों को हटाया गया.
इसी तरह जोन 4 के क्षेत्राधिकार जगतपुरा रोड अंडरपास के पास रोड सीमा में करीब 12 स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए. जबकि जोन 5 में करतारपुरा फाटक के पास शांति नगर में भूखंड संख्या- 34 में जेडीए की अनुमति और स्वीकृति के बिना सेटबैक बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर करीब 6 फीट रोड सीमा को कवर करते हुए बहुमंजिला इमारत बनाई गई थी. यहां अवैध निर्माण को लोखंडा मशीन और कटर मशीन की सहायता से हटाया गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: JDA ने बनाई मास्क की दीवार, कोरोना जागरूकता के लिए कहीं निकाली रैली तो कहीं बनाई रंगोली
इसके अलावा जोन 7 में हनुमान नगर, राम मार्ग पर जेडीए द्वारा स्वीकृति अनुमोदित आवासीय अपार्टमेंट में अवैध बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण किए गए थे, जिसे जोन 7 के प्रवर्तन अधिकारी और उपलब्ध जाब्ते द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.