जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित सांगानेर कस्बे के धर्मस्थल पर भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. पुलिस ने जब भीड़ से समझाइश का प्रयास किया तो असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया और इस दौरान पुलिस वाहन का शीशा भी फोड़ दिया गया. मामला बिगड़ता देख आसपास के अन्य थानों से पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया और तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हो पाई. पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.
एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया ने बताया कि सांगानेर कस्बे में स्थित धर्मस्थल पर भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर मालपुरा गेट थाना अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों ने भीड़ से समझाइश का प्रयास करते हुए कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की. जिस पर भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने समझाइश कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया और फिर बात मारपीट तक जा पहुंची.
पढ़ें- जयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस के वाहन का शीशा भी फोड़ दिया. इसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और सूचना पर सांगानेर, प्रताप नगर, रामनगरिया और जवाहर सर्किल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इसके साथ ही डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है. वहीं पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है.