जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं. सरकारी विभागों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं. सोमवार को जवाहर नगर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय का सहायक अभियंता कोरोना पॉजिटिव आ गया. इसके बाद पूरे कार्यालय को खाली कराकर सैनिटाइज कराया गया.
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर उपखंड के सहायक अभियंता की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई इसके बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप सा मच गया. सहायक अभियंता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मचारी डर गए. इसके बाद पूरे कार्यालय को खाली किया गया और कार्यालय के सभी कमरों को सेनेटाइज कराया गया. सूचना के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
सहायक अभियंता की कोई ट्रेनिंग होने वाली थी. इस ट्रेनिंग के लिए सहायक अभियंता को मेडिकल जांच के लिए लिखा गया था. जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जवाहर नगर PHED ऑफिस में 40 लोगों का स्टाफ है. गनीमत रही कि सहायक अभियंता पिछले चार-पांच दिन से दफ्तर नहीं आ रहा था हालांकि यह भी सूचना मिली है कि, वह फील्ड में घूम रहा था.
पढ़ें- पाली में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक साथ 119 मरीज आए सामने, 2 की मौत
पानीपेच स्थित PHED ऑफिस के 2 कर्मचारी भी पॉजिटिव मरीज के साथ फील्ड में घूम रहे थे. अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने उन दोनो कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. कर्मचारी नेता संजय सिंह ने बताया कि पानी आवश्यक सेवा में शामिल हैं. इसलिए सभी कर्मचारी शाम तक दफ्तर में ही रुके थे. हालांकि एहतियात के तौर पर पूरे दफ्तर को सेनेटाइज दिया गया है.