जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत आगामी 3 जनवरी को जोधपुर में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 50 हजार भाजपा कार्यकर्ता और पाक विस्थापित शामिल होंगे. सभा में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से इस सभा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी निमंत्रण भेजा गया था. जो कन्फर्म हो गया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मुताबिक पूरे प्रदेश में पार्टी की ओर से कई बड़ी रैलियों और सभाओं का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें. CAA के समर्थन में BJP का पैदल मार्च, 10 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान
जोधपुर में प्रस्तावित सभा में इस कानून से लाभान्वित होने वाले कई विस्थापित परिवार हैं. ऐसे में जोधपुर में होने वाली सभा और इसमें केंद्रीय गृहमंत्री के शामिल होने से इन पीड़ित परिवारों को संबल भी मिलेगा. पूनिया ने इस सभा में करीब 50,000 पार्टी कार्यकर्ता और पाक विस्थापित परिवारों के जुटने का दावा किया.