ETV Bharat / city

कांग्रेस ने असम में सहयोगी दल AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट

असम से कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल एआईयूडीएफ के कांग्रेस प्रत्याशियों का जयपुर में बाड़ेबंदी किया है. सभी विधायक प्रत्याशियों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में रोका गया है. बताया जा रहा है कि असम की एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन भी शुक्रवार रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे.

Fencing of MLA candidates of Assam,  Jaipur News
विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 7:37 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने सहयोगी दल के विधायक प्रत्याशियों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. असम से कांग्रेस ने सहयोगी दल एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया है. शुक्रवार को एआईयूडीएफ के सभी प्रत्याशी फ्लाइट से जयपुर पहुंचे.

AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट

बता दें, सभी विधायक प्रत्याशियों को होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट किया गया है. ये सभी नेता एआईसीसी के सचिव नारायण साके के नेतृत्व में जयपुर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि असम की एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन भी शुक्रवार रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे.

पढ़ें- Exclusive : सरकार का डर नहीं होने से राजस्थान में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार : सुभाष रामनाथ पारधी

जानकारी के अनुसार आगामी 2 मई तक सभी प्रत्याशी जयपुर में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी गई है. आगामी दिनों में चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को शिफ्ट कर सकती है. इसके साथ ही केरल के विधायक प्रत्याशियों को भी चुनाव परिणाम से पहले शिफ्ट किया जा सकता है.

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरीके से सीक्रेट रखा गया और इंडिगो विमान से सभी विधायकों को गुपचुप तरीके से जयपुर लाया गया और उन्हें शिफ्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 22 लोग जयपुर पहुंचे हैं. इसमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं. बता दें, 20 सीटों पर एआईयूडीएफ ने कांग्रेस सहयोगी दल के तौर पर उम्मीदवार उतारे थे.

ये पहुंचे जयपुर...

रहमान सुहाना, खातुन असमा, हुडा समसुल, अहमद हफीज बाशीर, रहमान मीनाक्षी, अब्दुल्लाह अमीन रेजा महम्मद, रहमान निजानुर, तालुकदार फहानीधार, अहमद राजीब, इस्लाम अमीनुल, इस्लाम रफीकुल, लस्कर सुजामुद्दीन, चौधुरी निजामुद्दीन, हक नजरुल, इस्लाम अमीनुल, हुसैल असरफूल, बारभुइया करीमुद्दीन, हुदा नुरुल, लक्सन जाकिर हुसैन और साथे पृथ्वीराज.

जयपुर. विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने सहयोगी दल के विधायक प्रत्याशियों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. असम से कांग्रेस ने सहयोगी दल एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया है. शुक्रवार को एआईयूडीएफ के सभी प्रत्याशी फ्लाइट से जयपुर पहुंचे.

AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट

बता दें, सभी विधायक प्रत्याशियों को होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट किया गया है. ये सभी नेता एआईसीसी के सचिव नारायण साके के नेतृत्व में जयपुर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि असम की एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन भी शुक्रवार रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे.

पढ़ें- Exclusive : सरकार का डर नहीं होने से राजस्थान में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार : सुभाष रामनाथ पारधी

जानकारी के अनुसार आगामी 2 मई तक सभी प्रत्याशी जयपुर में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी गई है. आगामी दिनों में चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को शिफ्ट कर सकती है. इसके साथ ही केरल के विधायक प्रत्याशियों को भी चुनाव परिणाम से पहले शिफ्ट किया जा सकता है.

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरीके से सीक्रेट रखा गया और इंडिगो विमान से सभी विधायकों को गुपचुप तरीके से जयपुर लाया गया और उन्हें शिफ्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 22 लोग जयपुर पहुंचे हैं. इसमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं. बता दें, 20 सीटों पर एआईयूडीएफ ने कांग्रेस सहयोगी दल के तौर पर उम्मीदवार उतारे थे.

ये पहुंचे जयपुर...

रहमान सुहाना, खातुन असमा, हुडा समसुल, अहमद हफीज बाशीर, रहमान मीनाक्षी, अब्दुल्लाह अमीन रेजा महम्मद, रहमान निजानुर, तालुकदार फहानीधार, अहमद राजीब, इस्लाम अमीनुल, इस्लाम रफीकुल, लस्कर सुजामुद्दीन, चौधुरी निजामुद्दीन, हक नजरुल, इस्लाम अमीनुल, हुसैल असरफूल, बारभुइया करीमुद्दीन, हुदा नुरुल, लक्सन जाकिर हुसैन और साथे पृथ्वीराज.

Last Updated : Apr 9, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.