ETV Bharat / city

Asian Mallakhamb Championship: जयपुर में होगी एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप, भरतपुर में संचालित है मलखम्भ सेंटर

जयपुरम में एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप (Asian Mallakhamb Championship) का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी.

Asian Mallakhamb Championship, Malkhamb Federation of India
जयपुर में होगी एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:18 PM IST

जयपुर. मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से वर्ष 2022 में जयपुर में एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप (Asian Mallakhamb Championship) का आयोजन किया जाएगा. वहीं आगामी कुछ सालों में मलखम्भ खेल से जुड़े हुए 9 सेंटर की शुरुआत भी जयपुर में की जाएगी. फिलहाल मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रदेश के भरतपुर जिले में मलखम्भ सेंटर को संचालित किया जा रहा है जहां 100 से अधिक खिलाड़ी देशभर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं.

मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. रमेश इंदौलिया का कहना है कि वर्ष 2022 के अप्रैल माह में जयपुर में एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप (Asian Mallakhamb Championship)आयोजित की जाएगी और पहली बार इस खेल से जुड़ी कोई प्रतियोगिता जयपुर में हो रही है. इसके अलावा 25 से 31 दिसंबर के बीच राजस्थान में राष्ट्रीय जूनियर, सीनियर महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें. स्थापना के बाद 148 साल तक पीला रंग रहा जयपुर की पहचान, जानिए इसके Pink City बनने की कहानी

फेडरेशन का कहना है कि मलखम्भ काफी प्राचीन खेल है और अब भारत के अलावा अन्य देश भी इसे धीरे-धीरे अपना रहे हैं. फेडरेशन ने दावा किया है कि पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में मलखम्भ को शामिल किया गया है. आगामी वर्ष के सितंबर माह में अमेरिका में इस खेल से जुड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप भी आयोजित की जा रही है. डॉ. रमेश का कहना है कि भारत के अलावा वर्तमान में 45 देशों में यह खेल खेला जा रहा है.

जयपुर. मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से वर्ष 2022 में जयपुर में एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप (Asian Mallakhamb Championship) का आयोजन किया जाएगा. वहीं आगामी कुछ सालों में मलखम्भ खेल से जुड़े हुए 9 सेंटर की शुरुआत भी जयपुर में की जाएगी. फिलहाल मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रदेश के भरतपुर जिले में मलखम्भ सेंटर को संचालित किया जा रहा है जहां 100 से अधिक खिलाड़ी देशभर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं.

मलखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. रमेश इंदौलिया का कहना है कि वर्ष 2022 के अप्रैल माह में जयपुर में एशियन मलखम्भ चैंपियनशिप (Asian Mallakhamb Championship)आयोजित की जाएगी और पहली बार इस खेल से जुड़ी कोई प्रतियोगिता जयपुर में हो रही है. इसके अलावा 25 से 31 दिसंबर के बीच राजस्थान में राष्ट्रीय जूनियर, सीनियर महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें. स्थापना के बाद 148 साल तक पीला रंग रहा जयपुर की पहचान, जानिए इसके Pink City बनने की कहानी

फेडरेशन का कहना है कि मलखम्भ काफी प्राचीन खेल है और अब भारत के अलावा अन्य देश भी इसे धीरे-धीरे अपना रहे हैं. फेडरेशन ने दावा किया है कि पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में मलखम्भ को शामिल किया गया है. आगामी वर्ष के सितंबर माह में अमेरिका में इस खेल से जुड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप भी आयोजित की जा रही है. डॉ. रमेश का कहना है कि भारत के अलावा वर्तमान में 45 देशों में यह खेल खेला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.