जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 5 राज्यों में चुनाव की वजह से कच्चे तेल की दरों में उतार-चढ़ाव के बाद भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए. अब चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर कोरोना महामारी के समय आम जनता को महंगाई के बोझ के तले दबा दिया है.
अशोक गहलोत का ट्वीट
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए.
कई गुना टैक्स वसूल रहे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर कई गुना ज्यादा टैक्स वसूल रही है. यही वजह है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है.
कोरोना महामारी के दौर में महंगाई की मार
5 राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल के मुकाबले घरेलू गैस सिलेंडर भी आम उपभोक्ता को 230 रुपए महंगा खरीदना पड़ रहा है. पिछले 1 साल से कोरोना महामारी झेल रहा मध्यम वर्ग और गरीब तबका पूरे तरीके से टूट चुका है.
पढ़ें- राजस्थान : संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी में गहलोत सरकार, 5 मंत्रियों की रिपोर्ट के बाद आज घोषणा संभव
बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम
बुधवार को पेट्रोल के दामों में 20 पैसे और डीजल के दामों में 23 पैसे बढ़ाए गए थे. अब डीजल के दाम 79.68 और पेट्रोल 97.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है. स्पीड पेट्रोल 100 रुपए 23 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.