जयपुर. बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल की ओर से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर दिए गए बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर जिस प्रकार से मैसेज दिया कि सरकार की परफॉर्मेंस क्या है और सरकार की सोच क्या है. शहरों और गांवों के लिए किए गए सरकार के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है.
बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर बयान दिया था कि चुनाव परिणाम चिंताजनक है. जिसपर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और राम मंदिर सहित राष्ट्रवाद की बातें करने वालों को जनता समझ गई है. एक हद तक तो यह बातें ठीक है लेकिन आखिर में सरकार की नीतियां क्या है, कार्यक्रम क्या है, सिद्धांत क्या है, काम क्या है और गवर्नेंस क्या है, यह सब इस पर डिपेंड करता है कि आप चाहते क्या हो.
शहरों में जो पानी की समस्या, सड़कों की समस्या और सीवरेज की समस्या होती है, उस पर सरकार ने काम किया है. कई जगह पर सरकार ने पट्टे भी वितरित किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की क्रेडिबिलिटी बहुत ही हाई है. इस मामले के अंदर कांग्रेस सरकारों ने हमेशा से ही जनता के हित में काम किया है. जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है, सरकार ने अच्छे काम किए हैं.
यह भी पढ़ें. पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस, बोले- मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे
गहलोत ने कहा कि मैं 40 साल से देख रहा हूं कि कांग्रेस सरकार ने नॉमिनल चार्ज लेकर कच्ची बस्तियों का नियमन करने का काम किया है और उन्हें पट्टे भी दिए गए हैं. इसके साथ ही विकास के कार्य भी किया है. कच्ची बस्तियों में नियमन के अलावा बिजली पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई है. कांग्रेस सरकार की अच्छी परफॉर्मेंस पर जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के हित के लिए विकास के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.