जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक बार फिर सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गहलोत ने मरीजों से मुलाकात की और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया, हालांकि इस बार गहलोत व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए. इन सुविधाओं को और बेहतर करने की भी निर्देश दिए.
श्रवण पटेल के जाने हाल चाल - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एसएमएस अस्पताल में भर्ती पीसीसी पदाधिकारी श्रवण लाल पटेल की कुशलक्षेम पूछी. दूदू के पास एक सड़क हादसे में घायल हुए श्रवण पटेल का इलाज एसएमएस में चल रहा है. इसके बाद गहलोत ने एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से भी बातचीत की. इस दौरान सीएम के साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ विनय मल्हौत्रा सहित अस्पताल के प्रशासनिक अधिकरी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अलग-अलग वार्डों में जाकर मरीजों से फ्री दवा और इलाज योजना (Gehlot taken Feedback of government schemes) का मरीजों व उनके परिजनों से फीडबैक लिया. इसके अलावा न्यू मेडिकल आइसीयू का निरीक्षण कर व्यवस्था को जाना.
पढ़ें- SMS अस्पताल में CM के सामने जनता ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, भाजपा ने किया ये कटाक्ष...
पहले आई थी शिकायत - इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब एसएमएस अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए देर रात को पहुंचे थे, उस वक्त वहां पर भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में हो रही लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने यह भी शिकायत की थी कि सरकार की ओर से निशुल्क दवा और जांच सेवा की सुविधा उपलब्ध है. इसके बावजूद बाहर से दवाई लाने और जांच कराने का दबाव दिया जा रहा है. अस्पताल में दलालों का जमावड़ा होने की शिकायत भी हुई थी. इस तरह की मिली शिकायतों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और एसएमएस अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा मंत्री को निर्देश दिए थे कि वह इन सभी अव्यवस्थाओं को दूर करें.