ETV Bharat / city

दिल्ली दौरे पर आज सीएम अशोक गहलोत, सीडब्ल्यूसी बैठक में होंगे शामिल...इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना - दिल्ली दौरे पर आज सीएम अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिवसीय दिल्ली दौरे (Ashok Gehlot in Delhi) पर रहेंगे. वे यहां होने वाली कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक (CM to attend CWC Meet) में शामिल होने के साथ पार्टी के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे. पांच राज्यों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस की हार की समीक्षा तो होगी ही साथ ही पार्टी और संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Ashok Gehlot in Delhi
दिल्ली दौरे पर आज सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 8:46 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को एक दिवसीय दिल्ली दौरे (Ashok Gehlot in Delhi) पर होंगे. सुबह 11:30 बजे वो जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां मुख्य मकसद सीडब्ल्यूसी मीट में शामिल होने का है. कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने का भी उनका प्रोग्राम है.

CM दिल्ली में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात (CM to attend CWC Meet) करेंगे. खासतौर पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कुछ प्रमुख नेताओं के साथ राजस्थान के संबंध में भी उनकी चर्चा होनी प्रस्तावित है.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का बड़ा फैसला: रीट की वैधता अब होगी आजीवन, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होंगी प्रतियोगी परीक्षाएं

बताया जा रहा है कांग्रेस की इस बैठक में हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त की समीक्षा होगी. इसके अलावा आने वाले समय में गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के चुनाव को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई जाएगी.

इस सबके बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंत्रणा होगी. पार्टी को फिलहाल स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष की दरकार है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ कांग्रेसी नेता इस अहम मसले पर अपनी बात रख सकते हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को एक दिवसीय दिल्ली दौरे (Ashok Gehlot in Delhi) पर होंगे. सुबह 11:30 बजे वो जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां मुख्य मकसद सीडब्ल्यूसी मीट में शामिल होने का है. कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने का भी उनका प्रोग्राम है.

CM दिल्ली में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात (CM to attend CWC Meet) करेंगे. खासतौर पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कुछ प्रमुख नेताओं के साथ राजस्थान के संबंध में भी उनकी चर्चा होनी प्रस्तावित है.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का बड़ा फैसला: रीट की वैधता अब होगी आजीवन, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होंगी प्रतियोगी परीक्षाएं

बताया जा रहा है कांग्रेस की इस बैठक में हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त की समीक्षा होगी. इसके अलावा आने वाले समय में गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के चुनाव को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई जाएगी.

इस सबके बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंत्रणा होगी. पार्टी को फिलहाल स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष की दरकार है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ कांग्रेसी नेता इस अहम मसले पर अपनी बात रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.