जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से राज्य मार्गों को नेशनल हाईवे में बदलने की मांग की (Ashok Gehlot demands state highways to be declared National highways) है. गहलोत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि राज्य के 50 राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से सम्बन्धित लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी दें. इससे प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी और इन सड़कों से जुड़े क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा.
सीएम गहलोत ने कहा कि सड़कें सामाजिक और आर्थिक विकास का आधार हैं. राज्य सरकार इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश में सड़कों के विकास को प्राथमिकता दे रही है. बीते तीन साल में 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से 42 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों के विकास के काम किए गए हैं. राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के तहत 4 हजार 500 किलोमीटर लम्बी सड़कें बनाई गई हैं. वर्ष 2022-23 के बजट में हमारी सरकार ने सड़कों के विकास के लिए 5 हजार 133 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया है.
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास और लोकार्पण: गहलोत बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1407 करोड़ रुपए की लागत से 19 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े.
50 राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो : मुख्यमंत्री ने कहा कि गडकरी के निर्देशन में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण को गति मिली है और इस दिशा में अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने गडकरी से राज्य के 50 राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से संबंधित लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी प्रदान करने की मांग की. गहलोत ने गडकरी से अपील कर कहा कि वे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में जेएनएनयूआरएम की तर्ज पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने की योजना बनाने की दिशा में पहल करें.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास:
- धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड तथा कापड़ीवास चौक व द्वारकाधीश चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण
- राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के हरियाणा भाग का सुदृढ़ीकरण व शेष कार्यों का निर्माण
- मानेसर में एलिवेटेड स्ट्रक्चर व एक माइनर ब्रिज का निर्माण
- बिलासपुर में फ्लाईओवर का निर्माण
- मसानी बैराज पर प्रमुख पुल का निर्माण
- लाधुवास गुर्जर में बाक्स कलवर्ट का निर्माण
- दोधाई में लघु पुल का निर्माण
- बावल चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण
- देहमी में वीयूपी का निर्माण
- बहरोड़ में जागुवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण
- सोतानाला पर बड़े पुल का निर्माण
- बानसूर मोड पर फ्लाईओवर का निर्माण
- पुतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण
- नीलका और बहरोड़ में बड़े पुलों का निर्माण
- भाभरू में बड़े पुल का निर्माण
- खातोलाई में बड़े पुल का निर्माण
- शाहपुरा तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण