जयपुर. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर के केंद्रीय कर्षि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सवाल उठाते हुए कोंग्रेस पर हमला बोला. मंत्री चौधरी ने कहा बीजेपी के पूर्व विधायक पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना, आंदोलन कर रहे लोगों को दमनकारी नीति से दबाने की कोशिशें की जा रही है. वहीं सीएम और डिप्टी सीएम कुर्सी के झगड़े में लगे हैं, जबकि जनता में त्राहि त्राहि मच रही है.
दो दिन पहले जयपुर के खो नागोरियां में पुलिस द्वारा बीजेपी के पूर्व विधायक पर लाठीचार्ज मामले पर बीजेपी आक्रामक है. केंद्रीय कर्षि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन पुलिस द्वारा आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही है. सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रही है. यहां तक कि आंदोलनकारियों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति का सामना बीजेपी पूरे तरीके से करेगी. जनता की आवाज उठाने के लिए अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाठी खानी पड़ी तो खाएगी लेकिन कांग्रेस की दमनकारी नीति का विरोध करेगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोंग्रेस सरकार बनने के बाद 7 से अधिक बार कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. जबकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कुर्सी के लिए झगड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में लगे हैं वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कुर्सी पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हैं. कांग्रेस सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है. किसान आंदोलन से लेकर मजदूर आंदोलनों को कांग्रेस सरकार दमनकारी नीति से दबाने की कोशिश कर रही है. यहां तक कि इसके खिलाफ अगर मुकदमे दर्ज कराने जाते हैं तो उनके मुकदमे दर्ज नहीं किए जाते.
पढ़ेंः जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर
बता दें कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव सामने हैं ऐसे में विपक्ष में बैठी बीजेपी की कोशिश है कि हर उस मुद्दे के जरिए जनता को अपनी ओर जोड़ा जाए जिससे आगामी चुनाव में लाभ मिल सके. यही वजह की बीजेपी के नेता इन दिनों सरकार खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोले हुए है.