ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं उनकी चाची - भिवानी अरविंद केजरीवाल का परिवार

अरविंद केजरीवाल की चाची पिस्ता देवी केजरीवाल का कहना है कि बेटे ने मुख्यमंत्री बनकर तो दिखा दिया और अब वो चाहती हैं कि वो देश का प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली के बाद पूरे देश की सेवा करें.

arvind kejriwal family bhiwani, arvind kejriwal hometown
दिल्ली में जीत, भिवानी में जश्न
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 9:15 AM IST

भिवानी: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बेशक ये नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के हैं, लेकिन जीत का जश्न और खुशी की लहर हरियाणा में भी देखने को मिल रही है. खासकर भिवानी के सिवानी में, क्योंकि इस जगह से अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके पुरवजों के तार जुड़े हैं. अरविंज केजरीवाल का परिवार सिवाली से आता है, जहां आज भी उनके कई रिश्तेदार रहते हैं.

दिल्ली में जीत, भिवानी में जश्न

'आप' की जीत से केजरीवाल परिवार में खुशी
सिवानी की अनाज मंडी में अरविंद केजरीवाल के चाचा गिरधारी लाल केजरीवाल, चाची पिस्ता देवी और चचेरी बहन चिंकी रहती है. सुबह रुझानों के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के चाचा का पूरा परिवार टीवी के आगे बैठा था. जैसे-जैसे नतीजे केजरीवाल के पक्ष में आने लगे तो परिवार के लोगों के चेहरे भी खुशी में झूमने लगे.

सिवानी में ही जन्में हैं अरविंद केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मूल रूप से भिवानी जिले के उपमंडल सिवानी के रहने वाले हैं. 16 अगस्त 1968 को जन्माष्टमी के दिन शहर की अनाज मंडी की दुकान नंबर 30 के ऊपर बने घर में उनका जन्म हुआ था. देश आज भले ही दिल्ली के सीएम को अरविंद केजरीवाल के नाम से जानता और पहचानता होगा, लेकिन घर पर परिजन उन्हें किशन के रूप में ही जानते है.

पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं, यंग IPS ने दिए जरूरी टिप्स

'दिल्ली में अरविंद ने कराया काम'
केजरीवाल के चाचा गिरधारी लाल केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को काम का इनाम मिला है. वाकई में अरविंद ने वहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी के अलावा बहुत से मामलों में अच्छा काम किया जिसता इनाम दिल्ली की जनता ने उन्हें दोबारा सीएम बनाकर दिया है.

अरविंद को पीएम बनते देखना चाहती हैं उनकी चाची
केजरीवाल के चाचा ने बताया कि परिवार में अनहोनी की वजह से वो दिल्ली नहीं जा सके थे, लेकिन अब वो जीत की खुशियां मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ दिल्ली जाएंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल की चाची पिस्ता देवी केजरीवाल का कहना है कि बेटे ने मुख्यमंत्री बनकर तो दिखा दिया और अब वो चाहती हैं कि वो देश का प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली के बाद पूरे देश की सेवा करें.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री VC के जरिए लेंगे जिला कलेक्टरों की 'क्लास', योजनाओं की होगी समीक्षा

वहीं अरविंद की चचेरी बहन ने कहा कि उनके भाई को कुछ लोगों ने आतंकवादी कहा तो किसी ने भारत-पाकिस्तान का मैच तक की बात बोलकर चुनावी जहर घोलने की कोशिश की, लेकिन भइया ने इन सब की परवाह किए बिना सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान दिया जिसका परिणाम पूरे देश के सामने है.

भिवानी: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बेशक ये नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के हैं, लेकिन जीत का जश्न और खुशी की लहर हरियाणा में भी देखने को मिल रही है. खासकर भिवानी के सिवानी में, क्योंकि इस जगह से अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके पुरवजों के तार जुड़े हैं. अरविंज केजरीवाल का परिवार सिवाली से आता है, जहां आज भी उनके कई रिश्तेदार रहते हैं.

दिल्ली में जीत, भिवानी में जश्न

'आप' की जीत से केजरीवाल परिवार में खुशी
सिवानी की अनाज मंडी में अरविंद केजरीवाल के चाचा गिरधारी लाल केजरीवाल, चाची पिस्ता देवी और चचेरी बहन चिंकी रहती है. सुबह रुझानों के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के चाचा का पूरा परिवार टीवी के आगे बैठा था. जैसे-जैसे नतीजे केजरीवाल के पक्ष में आने लगे तो परिवार के लोगों के चेहरे भी खुशी में झूमने लगे.

सिवानी में ही जन्में हैं अरविंद केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मूल रूप से भिवानी जिले के उपमंडल सिवानी के रहने वाले हैं. 16 अगस्त 1968 को जन्माष्टमी के दिन शहर की अनाज मंडी की दुकान नंबर 30 के ऊपर बने घर में उनका जन्म हुआ था. देश आज भले ही दिल्ली के सीएम को अरविंद केजरीवाल के नाम से जानता और पहचानता होगा, लेकिन घर पर परिजन उन्हें किशन के रूप में ही जानते है.

पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं, यंग IPS ने दिए जरूरी टिप्स

'दिल्ली में अरविंद ने कराया काम'
केजरीवाल के चाचा गिरधारी लाल केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को काम का इनाम मिला है. वाकई में अरविंद ने वहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी के अलावा बहुत से मामलों में अच्छा काम किया जिसता इनाम दिल्ली की जनता ने उन्हें दोबारा सीएम बनाकर दिया है.

अरविंद को पीएम बनते देखना चाहती हैं उनकी चाची
केजरीवाल के चाचा ने बताया कि परिवार में अनहोनी की वजह से वो दिल्ली नहीं जा सके थे, लेकिन अब वो जीत की खुशियां मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ दिल्ली जाएंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल की चाची पिस्ता देवी केजरीवाल का कहना है कि बेटे ने मुख्यमंत्री बनकर तो दिखा दिया और अब वो चाहती हैं कि वो देश का प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली के बाद पूरे देश की सेवा करें.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री VC के जरिए लेंगे जिला कलेक्टरों की 'क्लास', योजनाओं की होगी समीक्षा

वहीं अरविंद की चचेरी बहन ने कहा कि उनके भाई को कुछ लोगों ने आतंकवादी कहा तो किसी ने भारत-पाकिस्तान का मैच तक की बात बोलकर चुनावी जहर घोलने की कोशिश की, लेकिन भइया ने इन सब की परवाह किए बिना सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान दिया जिसका परिणाम पूरे देश के सामने है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.