ETV Bharat / city

गजब की कारीगरी! दो MM का लकड़ी चम्मच और उससे भी छोटा कप...देखने के लिए लेना पड़ेगा लेंस का सहारा - राजस्थान समाचार

अपने नायाब हुनर के लिए फेमस जयपुर के कारीगर नवरत्न ने अपनी कारीगरी को नया आयाम देते हुए 2 एमएम का लकड़ी का चम्मच और मात्र 1 एमएम का कप बनाया है. इस कृति को बनाने में नवरत्न को करीब 12 दिन का समय लगा.

Jaipur News, Sculptor Navratan Prajapati, spoon & Cup
2 एमएम का लकड़ी का चम्मच
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:51 PM IST

जयपुर. कुछ बेहतर करने का जुनून जब सिर पर सवार होता है, तो जो कुछ परिणाम सामने आता है, वो वाकई नायाब होता है. इस बार जयपुर के मूर्तिकार ने भी ऐसा कुछ करके लकड़ी के एक सूक्ष्म टुकड़े से चम्मच बनाया है, जिसका आकार सिर्फ 2 एमएम है. जी हां! एकबारगी सुनने में आपको हैरान कर देगा, लेकिन ये सौ आने सच है और इनको स्पष्ट रूप से देखने के लिए लेंस का सहारा लेना पड़ेगा.

जयपुर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति (Sculptor Navratan Prajapati) ने एक बार फिर ये कमाल किया है. नवरत्न को यूनिक मूर्तिकार कहा जाता है और एक बार फिर उन्होंने अपने हुनर को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए लकड़ी के छोटे से टुकड़े से एक सूक्ष्म चम्मच का आकार देकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है. नवरत्न प्रजापति ने बताया कि इस चम्मच की लंबाई मात्र 2 एमएम है और इसके आगे के रखे प्याले की लंबाई मात्र 1 एमएम है.

2 एमएम का लकड़ी का चम्मच बनाते नवरत्न प्रजापति

पढ़ें: वंदना के जज्बे की कहानी : पैरों से लाचार हुई तो हाथों के हुनर से भरी हौसलों की उड़ान

इस कृति को बनाने में नवरत्न को करीब 12 दिन का समय लगा. चम्मच इतनी कम साइज का होने के चलते उसे देखने के लिए भी लेंस का सहारा लेना पड़ता है.आपको बता दें कि, इससे पहले कारीगर नवरत्न पेंसिल की नोक पर 101 चेन की कड़ी बनाकर गिनीज बुक में अपन नाम दर्ज करा चुके हैं.

वहीं इसके अलावा भी विश्व प्रसिद्ध कलाकृतियों में चने की दाल से मोटरबाइक, सबसे छोटी लालटेन, पेंसिल की नोक पर महाराणा प्रताप, वल्लभ भाई पटेल, भीमराव अम्बेडकर, गणपति बप्पा, महावीर स्वामी आदि की कई कलाकृतियां बना चुके हैं.

जयपुर. कुछ बेहतर करने का जुनून जब सिर पर सवार होता है, तो जो कुछ परिणाम सामने आता है, वो वाकई नायाब होता है. इस बार जयपुर के मूर्तिकार ने भी ऐसा कुछ करके लकड़ी के एक सूक्ष्म टुकड़े से चम्मच बनाया है, जिसका आकार सिर्फ 2 एमएम है. जी हां! एकबारगी सुनने में आपको हैरान कर देगा, लेकिन ये सौ आने सच है और इनको स्पष्ट रूप से देखने के लिए लेंस का सहारा लेना पड़ेगा.

जयपुर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति (Sculptor Navratan Prajapati) ने एक बार फिर ये कमाल किया है. नवरत्न को यूनिक मूर्तिकार कहा जाता है और एक बार फिर उन्होंने अपने हुनर को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए लकड़ी के छोटे से टुकड़े से एक सूक्ष्म चम्मच का आकार देकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है. नवरत्न प्रजापति ने बताया कि इस चम्मच की लंबाई मात्र 2 एमएम है और इसके आगे के रखे प्याले की लंबाई मात्र 1 एमएम है.

2 एमएम का लकड़ी का चम्मच बनाते नवरत्न प्रजापति

पढ़ें: वंदना के जज्बे की कहानी : पैरों से लाचार हुई तो हाथों के हुनर से भरी हौसलों की उड़ान

इस कृति को बनाने में नवरत्न को करीब 12 दिन का समय लगा. चम्मच इतनी कम साइज का होने के चलते उसे देखने के लिए भी लेंस का सहारा लेना पड़ता है.आपको बता दें कि, इससे पहले कारीगर नवरत्न पेंसिल की नोक पर 101 चेन की कड़ी बनाकर गिनीज बुक में अपन नाम दर्ज करा चुके हैं.

वहीं इसके अलावा भी विश्व प्रसिद्ध कलाकृतियों में चने की दाल से मोटरबाइक, सबसे छोटी लालटेन, पेंसिल की नोक पर महाराणा प्रताप, वल्लभ भाई पटेल, भीमराव अम्बेडकर, गणपति बप्पा, महावीर स्वामी आदि की कई कलाकृतियां बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.