जयपुर. सीएए के विरोध के चलते दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए जयपुर पुलिस भी अलर्ट है. दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए सेंट्रल आईबी ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात डीजीपी और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली. बैठक के बाद डीजीपी के निर्देश पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने चारों जिलों के डीसीपी को बुलाकर एक आपात बैठक की.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा का कहना है कि जयपुर पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही लांबा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर धर्म विशेष के लोगों को भड़काने वाले असामाजिक तत्व पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल ने हरमानु धारीवाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मंगलवार को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था.
बता दें कि सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के चलते वैशाली नगर और झोटवाड़ा थाना इलाकों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के ने थानों का घेराव भी किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हरमानु धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही लांबा ने आमजन से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालने और शेयर ना करने की अपील की है.