ETV Bharat / city

दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट डालने वालों पर कसी जा रही नकेल

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 6:49 PM IST

सीएए के विरोध को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जयपुर में भी पुलिस अलर्ट पर है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने डीजीपी और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

jaipur police news, विवादास्पद पोस्ट डालने वाला गिरफ्तारस, Arrested for putting controversial post
विवादास्पद पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

जयपुर. सीएए के विरोध के चलते दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए जयपुर पुलिस भी अलर्ट है. दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए सेंट्रल आईबी ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात डीजीपी और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली. बैठक के बाद डीजीपी के निर्देश पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने चारों जिलों के डीसीपी को बुलाकर एक आपात बैठक की.

विवादास्पद पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा का कहना है कि जयपुर पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही लांबा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर धर्म विशेष के लोगों को भड़काने वाले असामाजिक तत्व पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल ने हरमानु धारीवाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मंगलवार को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था.

ये पढ़ेंः दिल्ली हिंसा के बाद जयपुर में जारी धरने पर भड़की सियासत, BJP ने लगाया आरोप तो कांग्रेस ने दिए यह जवाब

बता दें कि सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के चलते वैशाली नगर और झोटवाड़ा थाना इलाकों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के ने थानों का घेराव भी किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हरमानु धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही लांबा ने आमजन से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालने और शेयर ना करने की अपील की है.

जयपुर. सीएए के विरोध के चलते दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए जयपुर पुलिस भी अलर्ट है. दिल्ली में भड़की हिंसा को देखते हुए सेंट्रल आईबी ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात डीजीपी और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली. बैठक के बाद डीजीपी के निर्देश पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने चारों जिलों के डीसीपी को बुलाकर एक आपात बैठक की.

विवादास्पद पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा का कहना है कि जयपुर पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही लांबा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर धर्म विशेष के लोगों को भड़काने वाले असामाजिक तत्व पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल ने हरमानु धारीवाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मंगलवार को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था.

ये पढ़ेंः दिल्ली हिंसा के बाद जयपुर में जारी धरने पर भड़की सियासत, BJP ने लगाया आरोप तो कांग्रेस ने दिए यह जवाब

बता दें कि सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के चलते वैशाली नगर और झोटवाड़ा थाना इलाकों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के ने थानों का घेराव भी किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हरमानु धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही लांबा ने आमजन से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालने और शेयर ना करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.