जयपुर. छात्र संघ चुनाव की मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जिस परिसर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतगणना होती आई हैं, उसी परिसर में इस बार कैंपस की सरकार को लेकर मत पेटियां खुलेंगी. इस बार छात्र संघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन 27 अगस्त को मतगणना का काम कॉमर्स कॉलेज में करेगा. मानविकी पीठ सभागार को ऑडिटोरियम में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में वहां मतगणना होना संभव नहीं है. इसलिए बीते दिनों प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की मतगणना कॉमर्स कॉलेज के सभागार में करवाए जाने का निर्णय लिया था.
कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी. राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University Election) की ओर से यहां मतगणना के लिए 107 कर्मचारियों (Poll Counting in Commerce college) की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं इस दौरान कॉमर्स कॉलेज में उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. मतगणना के दौरान भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. एजेंटों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला जाएगा.
पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव के रंग में डूबा Campus, तस्वीरों में देखें Voters और Contestants का खास अंदाज
हर टेबल पर कोऑर्डिनेटर और एक ऑब्जर्वर: इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ये वही स्थान है जहां लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतगणना होती आई है. सुबह 8:30 बजे मतगणना को लेकर काउंटिंग टीम को मतगणना का तरीका समझाया जाएगा. इसके बाद 10:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी.
इस दौरान एक मतपत्र को दो लोग वेरीफाई करेंगे. हर टेबल पर एक कोऑर्डिनेटर और एक ऑब्जर्वर होगा. प्रत्येक कैंडिडेट (Counting of Votes of student Union Election) को मिले वोटिंग बैलट पेपर की 50-50 की गड्डियां तैयार की जाएंगी. जिस पर एक टेबल पर मौजूद चार सदस्यों की टीम साइन करेगी. आखिर में इन्हें पदों के अनुसार अकाउंट कर अलग-अलग रंगों के डिब्बों में रखा जाएगा. यहां प्रत्याशियों के बैठने की अलग व्यवस्था की गई है. काउंटिंग टेबल और प्रत्याशियों या उनके एजेंटों के बीच बैरिकेडिंग की गई है. मतगणना के तुरंत बाद जीते हुए प्रत्याशी का नाम घोषित कर उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि शपथ राजस्थान विश्वविद्यालय प्रांगण में दिलाई जाएगी या कॉमर्स कॉलेज में इस पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.