जयपुर. ट्रैफिक पुलिस जयपुर ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए अब घर बैठे चालान राशि भरने की एक नई प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एसबीआई बैंक से अनुबंध किया है. क्यूआर कोड के माध्यम से अब वाहन चालक घर बैठे या फिर मौके पर ही अपनी चालान राशि विभिन्न ई-कॉमर्स या ऐप के माध्यम से जमा करा सकेंगे. इसके लिए बकायदा जयपुर ट्रैफिक के 10 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को ट्रेनिंग भी दी गई है. ट्रेनिंग के बाद उन्हें क्यूआर कोड दिए गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से वाहन चालक अब घर बैठे ही अपनी चालान राशि जमा करा सकेंगे. इसके साथ ही आईटीएमएस सिस्टम और कैमरे के माध्यम से चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है. जिस व्यक्ति का चालान किया जाएगा, उसे चालान व्हाट्सएप पर भेजकर क्यूआर कोड भी भेजा जाएगा. उस क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर वाहन चालक घर बैठे ही अपनी चालान राशि जमा करा सकेगा.
ये पढ़ें: जयपुर में टिड्डी दल पर सर्जिकल स्ट्राइक, ड्रोन से 150 हेक्टेयर क्षेत्र में कीटनाशक का हुआ छिड़काव
इसके साथ ही यदि कोई वाहन चालक आकर चालान जमा कराना चाहेगा तो वहां भी वह यूपीआई, भीम ऐप या अन्य ऐप के माध्यम से चालान राशि जमा करा सकेगा. यदि वह नगद भुगतान करना चाहे तो नगद भुगतान करके भी चालान भर सकेगा. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी और वाहन चालकों में कम संपर्क हो उसे ध्यान में रखते हुए चालान की यह नई व्यवस्था शुरू की गई है.