जयपुर. ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश की गोशालाओं को आर्थिक सम्बल देने के लिए उनको घरेलू विद्युत दर की आधी राशि (50 प्रतिशत) टैरिफ अनुदान के रूप में देने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में वित विभाग की ओर से पंजीकृत
गोशालाओं के लिए घरेलू विद्युत दर की आधी राशि को टैरिफ अनुदान के रूप में उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की है.
ऊर्जा मंत्री ने ली डिस्कॉम डिसटीब्यूशन फ्रेंचाइजी कार्यों की समीक्षा बैठक
ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के तहत कार्यरत डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. विद्युत भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव और चेयरमैन डिस्कॉम दिनेश कुमार, जयपुर एमडी नवीन अरोड़ा, ऊर्जा विकास निगम प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंह ,अजमेर डिस्कॉम एमडी वी एस भाटी सहित अन्य निगम संबंधित अधिकारी और टाटा पावर और सिक्योर मीटर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में ऊर्जा मंत्री ने वर्तमान में कोटा, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर में कार्यरत डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी के मामलों और कार्यों के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए. इस मामले में डिस्कॉम अधिकारियों और फ्रेंचाइजी की संयुक्त कमेटी के माध्यम से फ्रेंचाइजी के स्तर पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण भी किए जा रहे हैं. लेकिन अब उनके कार्यों की ऑडिट कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके.