जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया (appointed Special observer Rajya Sabha elections ) है. रिटायर्ड आईएएस राम मोहन मिश्रा को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के मैदान में आने से चुनाव हाई प्रोफाइल बना हुआ है. चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाएं भी लगातार बनी हुई है. चुनाव निष्पक्ष हो इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने रिटायर्ड आईएएस को स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त किया है. ऑब्जर्वर चुनाव की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को सौंपेगा.
गजट नोटिफिकेशन जारी: निर्वाचन विभाग ने राज्यसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामों का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीईओ प्रवीण गुप्ता ने निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 11 के उपनियम (2) के अनुसरण में उम्मीदवारों की सूची का गजट नोटिफिकेशन जारी किया. गजट नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रमोद कुमार, मुकुल बालकृष्ण वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला और निर्दलीय सुभाष चंद्रा को इसमें सूचीबद्ध किया है.
मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.मतदान के एक घंटे बाद मतगणना होगी. चुनाव प्रक्रिया 13 जून को सम्पन्न होगी. बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटें 4 जुलाई 2022 को रिक्त हो रही हैं.