जयपुर. प्रदेश में दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में बीते दिन एक ही परिवार के 9 व्यक्ति कोरोना के (Omicron Cases in Rajasthan) नए वेरिएंट ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार को इसी परिवार का एक और सदस्य ओमिक्रोन संदिग्ध (Omicron suspect patient found in Rajasthan) पाया गया है. इसके अलावा यूक्रेन से आई एक महिला यात्री और हाल ही में जर्मनी से लौटा एक व्यक्ति भी संक्रमण की चपेट में आया है. ऐसे में यूक्रेन और जर्मनी से आए इन यात्रियों के सैंपल भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि एक ही परिवार के अब तक 9 सदस्य कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट से (Omicron infection in 9 patients in Rajasthan) संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर उनके आसपास रहने वाले लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. इसके अलावा जिस शादी में यह परिवार सम्मिलित हुआ था वहां आए सभी लोगों की जानकारी लेकर उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
डॉ. नरोत्तम शर्मा का यह भी कहना है कि बारात दिल्ली से जयपुर पहुंची थी, तो ऐसे में दिल्ली सरकार को भी इसको लेकर अवगत करवा दिया गया है. एहतियात के तौर पर परिवार के सभी सदस्यों को फिलहाल आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती किया गया है. फिलहाल सभी मरीजों की हालत ठीक है और सभी मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं. इसके अलावा सोमवार को जयपुर से कोविड-19 संक्रमण के 15 नए (15 new cases of corona found in Rajasthan) मामले देखने को मिले हैं इनमें ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा एक बच्चा भी संक्रमण की चपेट में आया है.
यूक्रेन और जर्मनी से आए दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव
वहीं सोमवार को शारजाह से जयपुर पहुंची एक फ्लाइट में कोटा की युवती भी पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि युवती यूक्रेन से शारजाह और फिर जयपुर पहुंची थी. हालांकि यूक्रेन और शारजाह में हुई जांच में युवती नेगेटिव थी, लेकिन जयपुर में हुई जांच के बाद वह पॉजिटिव पाई गई है.
ऐसे में एहतियात के तौर पर युवती को आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती किया गया है. इसके अलावा हाल ही में जर्मनी से आया एक शख्स भी संक्रमण की चपेट में आ गया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को जर्मनी से चार लोग जयपुर आए थे और वापस जर्मनी जाने के लिए जब टेस्ट करवाया गया तो 4 में से 3 लोग नेगेटिव आए और एक शख्स पॉजिटिव पाया गया.