जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई. जिसमें राजस्थान में क्रिकेट के आयोजन और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश के सभी जिला क्रिकेट संघ से जुड़े हुए पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- दूसरे प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी अब राजस्थान में नहीं खेल सकेंगे Cricket, आरसीए बनाएगा नियम
वार्षिक साधारण सभा की बैठक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद वैभव गहलोत ने कहा, कि इस बैठक में प्रदेश में क्रिकेट के आयोजन और उनसे जुड़ी गतिविधियों को लेकर सभी जिला क्रिकेट संघों से चर्चा की गई है और प्रदेश में जो नए 3 स्टेडियम का निर्माण होना है, उनको भी इस बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है. हालांकि जो एजेंडा बैठक से पहले जारी किया गया था, उसमें कुछ फेरबदल किया गया.
पढ़ें- रॉक एंड लोल-6 में परफॉर्म करने पिंक सिटी पहुंचे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से जब ये पूछा गया, कि आरसीए में लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर के अपॉइंटमेंट को लेकर क्या चर्चा हुई तो उनका कहना था, कि पहले जो एजेंडा जारी किया गया था. उसमें लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर का अपॉइंटमेंट किया जाना था, लेकिन हाल ही में न्यायालय ने इसे लेकर एक आदेश दिया है. ऐसे में फिलहाल लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति को रोक दिया गया है. इसके अलावा आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताएं और क्रिकेट से जुड़ी अन्य गतिविधियों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई.