जयपुर. सांभर कस्बे में पक्षियों की मौत का सिलसिला पिछले दिनों से चल रहा है. पक्षियों के शवों के सैंपल जांच के लिये भोपाल लैब (Bhopal Lab) में जांच के लिए भेजे गए थे. जांच में बर्ड फ्लू के कारण मौत की पुष्टि हुई है.
पशुपालन विभाग की सचिव आरुषि मलिक ने बताया कि इसके चलते सांभर स्थित पशुपालन विभाग के कर्मचारियों और जयपुर के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. वन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है. पशुपालन विभाग की ओर से रेपिड रेस्पॉन्स टीम (Bird Flu Rapid Response Team) का गठन किया गया है.
इसके साथ ही सभी 33 जिलों के कलेक्टर्स को भी अलर्ट किया गया है. उनका कहना है कि यह बीमारी संक्रामक है. इसलिए जिन इलाकों में पक्षियों की मौत (Bird flu kills birds) हो रही है. वहां आमजन को जाने से बचना चाहिए. किसी भी पक्षी के शव को छूने से बचना चाहिए.
पढ़ें- Bird Flu Alert: सांभर झील में बर्ड फ्लू की दस्तक, अब तक 63 पक्षी मिले मृत
उनका कहना है कि इससे पहले जोधपुर जिले में भी कुरजां पक्षियों की मौत का मामला सामने आया था. इसके बाद कौओं की मौत (death of crows) के मामले भी सामने आए हैं. अब सांभर में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हो रही है. ऐसे में यह बीमारी ज्यादा नहीं फैले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
पोल्ट्री व्यवसाइयों के लिए निर्देश
पशुपालन विभाग की सचिव आरुषि मलिक (Aarushi Malik, Secretary, Department of Animal Husbandry) का कहना है कि अभी सांभर में जितने पक्षियों की मौत (death of birds) हुई है, उनमें ज्यादातर कौए हैं. फिलहाल मुर्गियों में इस रोग के मामले सामने नहीं आए हैं. लेकिन पोल्ट्री व्यवसाय (poultry business) से जुड़े लोगों को खास हिदायत दी गई है.