ETV Bharat / city

Anand Sharma on Rajasthan BJP Strategy : हर जिले में खड़ी होगी भाजपा के युवा वक्ताओं की फौज, जल्द मांगे जाएंगे आवेदन - ETV Bharat Rajasthan News

'मिशन 2023' को लेकर राजस्थान भाजपा ने कमर (BJP Mission 2023) कसनी शुरू कर दी है. मरुधरा में एक बार फिर कमल खिलाने के लिए पार्टी निचले स्तर तक अपने संगठन का विस्तार कर रही है और युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करने की कोशिश में जुट गई है. यहां जानिए क्या है भाजपा की 'रणनीति'...

Anand Sharma on Rajasthan BJP Strategy
भाजपा के नवनियुक्त मीडिया संपर्क प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 5:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा चुनाव है, लेकिन राजस्थान भाजपा अभी से चुनाव के मूड में आ गई है. यही कारण है कि पार्टी निचले स्तर तक अपने संगठन का विस्तार (Expansion of Rajasthan BJP Organization) कर रही है. हाल ही में बड़ी संख्या में पार्टी के विभाग और प्रकल्प का गठन कर प्रदेश संयोजकों की घोषणा हुई थी और अब जिला स्तर पर बीजेपी राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करने का काम करेगी. यह जानकारी भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा ने दी.

हाल ही में पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व में आनंद शर्मा को मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक और अरविंद सिंह सिसोदिया व राम प्रकाश चौधरी को सह संयोजक पद की जिम्मेदारी से नवाजा है. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे. इसके बाद भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए.

भाजपा के नवनियुक्त मीडिया संपर्क प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता (Anand Sharma on Rajasthan BJP Strategy) मीडिया संपर्क के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना और प्रदेश सरकार की विफलताओं को गिनाने के लिए हर जिले में युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करना रहेगी. शर्मा ने कहा कि इसके लिए जल्दी ही युवाओं से आवेदन भी मांगी जाएंगे और फिर शुरू होगा इंटरव्यू का दौर. आनंद शर्मा के अनुसार इंटरव्यू के लिए केंद्रीय से राष्ट्रीय प्रवक्ता स्तर तक के नेता राजस्थान आएंगे.

पढ़ें : Kirodi Lal Meena on Farmer land Auction: 'किसानों की भूमि की नीलामी स्थगित करने से काम नहीं चलेगा, नीलामी निरस्त की जाए'

कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में सिमट चुकी है कांग्रेस...
भाजपा के नवनियुक्त मीडिया संपर्क प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा ने कहा कि देश भर से कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है. इसका प्रमुख कारण कांग्रेस की संकुचित विचारधारा है. शर्मा ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार राष्ट्रवादी सिद्धांतों और नीतियों के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और जनता प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है, इस मामले को लेकर भाजपा मीडिया संपर्क से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे.

प्रदेश अध्यक्ष बदले, लेकिन आनंद शर्मा रहे सबकी पसंद...
आनंद शर्मा प्रदेश संयोजक पद पर पिछले दो प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में काम करते आ रहे हैं और अब मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी यही जिम्मेदारी वापस शर्मा को सौंपी है. इससे पहले शर्मा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ के सह प्रभारी रह चुके हैं. तत्कालिक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के कार्यकाल में प्रदेश में मीडिया विभाग के साथ मीडिया संपर्क विभाग अलग से बना था और तब से ही यह जिम्मेदारी आनंद शर्मा को मिलते आ रही है.

जयपुर. प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा चुनाव है, लेकिन राजस्थान भाजपा अभी से चुनाव के मूड में आ गई है. यही कारण है कि पार्टी निचले स्तर तक अपने संगठन का विस्तार (Expansion of Rajasthan BJP Organization) कर रही है. हाल ही में बड़ी संख्या में पार्टी के विभाग और प्रकल्प का गठन कर प्रदेश संयोजकों की घोषणा हुई थी और अब जिला स्तर पर बीजेपी राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करने का काम करेगी. यह जानकारी भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा ने दी.

हाल ही में पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व में आनंद शर्मा को मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक और अरविंद सिंह सिसोदिया व राम प्रकाश चौधरी को सह संयोजक पद की जिम्मेदारी से नवाजा है. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे. इसके बाद भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए.

भाजपा के नवनियुक्त मीडिया संपर्क प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता (Anand Sharma on Rajasthan BJP Strategy) मीडिया संपर्क के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना और प्रदेश सरकार की विफलताओं को गिनाने के लिए हर जिले में युवा वक्ताओं की फौज खड़ा करना रहेगी. शर्मा ने कहा कि इसके लिए जल्दी ही युवाओं से आवेदन भी मांगी जाएंगे और फिर शुरू होगा इंटरव्यू का दौर. आनंद शर्मा के अनुसार इंटरव्यू के लिए केंद्रीय से राष्ट्रीय प्रवक्ता स्तर तक के नेता राजस्थान आएंगे.

पढ़ें : Kirodi Lal Meena on Farmer land Auction: 'किसानों की भूमि की नीलामी स्थगित करने से काम नहीं चलेगा, नीलामी निरस्त की जाए'

कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में सिमट चुकी है कांग्रेस...
भाजपा के नवनियुक्त मीडिया संपर्क प्रदेश संयोजक आनंद शर्मा ने कहा कि देश भर से कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है. इसका प्रमुख कारण कांग्रेस की संकुचित विचारधारा है. शर्मा ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार राष्ट्रवादी सिद्धांतों और नीतियों के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और जनता प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है, इस मामले को लेकर भाजपा मीडिया संपर्क से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे.

प्रदेश अध्यक्ष बदले, लेकिन आनंद शर्मा रहे सबकी पसंद...
आनंद शर्मा प्रदेश संयोजक पद पर पिछले दो प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में काम करते आ रहे हैं और अब मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी यही जिम्मेदारी वापस शर्मा को सौंपी है. इससे पहले शर्मा प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ के सह प्रभारी रह चुके हैं. तत्कालिक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के कार्यकाल में प्रदेश में मीडिया विभाग के साथ मीडिया संपर्क विभाग अलग से बना था और तब से ही यह जिम्मेदारी आनंद शर्मा को मिलते आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.