ETV Bharat / city

जयपुर: एक बुजुर्ग की पीटने से मौत, पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

राजधानी में बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच कर मृतक की पत्नी और बेटे से पूछताछ शुरू कर दी है.

क्राइम न्यूज जयपुर, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या
जयपुर में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बुजुर्ग की पीटने से मौत होने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला जयपुर शहर के सेज थाना इलाके का है. सेज थाना अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल कर मृतक की पत्नी और बेटे से पूछताछ शुरू कर दी है.

सेज थाना पुलिस के अनुसार मृतक के भतीजे शेर सिंह ने मृतक की पत्नी कोमल और बेटे किशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक चाचा और चाची के बेटे ने फोन करके बताया था कि चाचा अचेत हो गए. जब भतीजा चाचा के घर पहुंचा तो शव दीवार के सहारे से पड़ा हुआ था.

पढ़ें: निजी अस्पताल की महिला स्टाफ ने लगाया डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी और अपनी चाची और उसके बेटे ने मारपीट की थी. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर मुर्दाघर में रखवाया, और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हालांकि मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

पढ़ें: नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे जांच पड़ताल करेगी. वहीं प्रथम दृष्टि से अंदेशा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की गला दबाकर और मारपीट करके हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस परिवार और पड़ोस के लोगों से भी मामले में पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजधानी में एक बुजुर्ग की पीटने से मौत होने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला जयपुर शहर के सेज थाना इलाके का है. सेज थाना अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल कर मृतक की पत्नी और बेटे से पूछताछ शुरू कर दी है.

सेज थाना पुलिस के अनुसार मृतक के भतीजे शेर सिंह ने मृतक की पत्नी कोमल और बेटे किशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक चाचा और चाची के बेटे ने फोन करके बताया था कि चाचा अचेत हो गए. जब भतीजा चाचा के घर पहुंचा तो शव दीवार के सहारे से पड़ा हुआ था.

पढ़ें: निजी अस्पताल की महिला स्टाफ ने लगाया डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी और अपनी चाची और उसके बेटे ने मारपीट की थी. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर मुर्दाघर में रखवाया, और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हालांकि मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

पढ़ें: नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे जांच पड़ताल करेगी. वहीं प्रथम दृष्टि से अंदेशा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की गला दबाकर और मारपीट करके हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस परिवार और पड़ोस के लोगों से भी मामले में पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.